Monday, November 4, 2024
Homeख़ास खबरेंIsrael-Iran Advisory: बड़ी खबर! विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल की यात्रा...

Israel-Iran Advisory: बड़ी खबर! विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल की यात्रा ना करने की दी सलाह; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Israel-Hezbollah War: Middle East में तनातनी के बीच हिजबुल्लाह चीफ Naim Qassem ने खोला युद्धविराम का रास्ता, क्या होगा असर?

Israel-Hezbollah War: मध्य-पूर्व (Middle East) में खलबली मची है। इसका कारण है इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग। इजराइल-ईरान (Israel-Iran Conflict) के आमने-सामने आने का कारण हिजबुल्लाह चीफ रहे हसन नसरल्लाह (Hasan Nasrallah) की मौत बताई जाती है।

Israel-Iran Conflict के बीच ईरानी सुप्रीम लीडर Ayatollah Ali Khamenei को महंगा पड़ा कड़ा तेवर! ‘X’ अकाउंट हुआ सस्पेंड

Israel-Iran Conflict: मध्य-पूर्व (Middle-East) में इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी संघर्ष की दास्तां कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Israel-Iran Advisory: भारत ने ईरान और इजरायल को लेकर ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर दी है। गौरतलब है कि कुछ दिनों से ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। इसी को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजारी जारी कर दी है। खबरों के मुताबिक ईरान और इजरायल के युद्ध के आसार नजर आ रहे है। वहीं अगर ऐसा होता है तो दुनिया के लिए तीसरे विश्व युद्ध का खतरा भी बढ़ सकता है।

Israel-Iran Advisory: विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने ईरान और इज़राइल के लिए यात्रा सलाह जारी की है।

●जारी सलाह के अनुसार सभी भारतीयों को अगली सूचना तक ईरान या इज़राइल की यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

●विदेश मंत्रालय उन सभी लोगों से अनुरोध किया है जो वर्तमान में ईरान या इज़राइल में रह रहे हैं, वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं।

●उनसे यह भी अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी आवाजाही को अधिकतम तक सीमित रखें।

आपको बताते चले कि इससे पहले रूस ने गुरुवार को मध्य पूर्व की यात्रा न करने की सलाह दी और जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने तेहरान के लिए अपनी उड़ानों का निलंबन बढ़ा दिया।

इजरायल ने 1 अप्रैल को किया था हमला

मालूम हो कि 1 अप्रैल को इजरायल ने दमिश्क में ईरान के दूतावास परिसर में हवाई हमला किया था। इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि इसमे शीर्ष ईरानी जनरल की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही ईरान आग बबूला नजर आ रहा है। ईरान ने इजरायल को सीधे तौर पर धमकी दे दी है कि वह अब कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसी को देखते हुए कई देशों ने वहां रह रहे अपने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। वही अब भारत ने भी एडवाइजरी जारी कर भारतीय लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

Latest stories