Monday, November 25, 2024
Homeख़ास खबरेंISRO ने रचा एक और इतिहास, 36 सैटेलाइट्स के साथ LVM3 रॉकेट...

ISRO ने रचा एक और इतिहास, 36 सैटेलाइट्स के साथ LVM3 रॉकेट किया लॉन्च

Date:

Related stories

ISRO का नॉटी बॉय देगा बिगड़े मौसम की सटीक जानकारी! जानें INSAT-3DS की खास डिटेल

ISRO: देश की अंतरिक्ष एजेंसी यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान...

Ayodhya Ram Mandir: ISRO ने जारी की तस्वीर, देखें अंतरिक्ष से कैसी नजर आती है राम नगरी

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में सरयू तट पर स्थित राम मंदिर को लेकर इन दिनों खूब चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल 22 जनवरी यानी कल राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) का आयोजन होना है। इस खास अवसर पर राम नगरी को खूब सजाया जा रहा है।

IRSO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र ने आज 36 सैटेलाइट लॉन्च किया हैं। LVM3 प्रक्षेपण यान ब्रिटिश कंपनियों के उपग्रहों को लेकर सुबह 9 बजे श्री हरिकोटा से उड़ान भरी। आपको बता दें कि, साढ़े 43 मीटर लंबा इसरो का यह रॉकेट ब्रिटेन की एक कंपनी का 36 उपग्रह को एक साथ लेकर रवाना हुआ। वही जिन उपग्रहों को लेकर LVM3 ने उड़ान भरी उसका कुल वजन 5 हजार 805 टन है।

72 उपग्रहों को लॉन्च करने का है प्लान

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र में आज यानी 26 मार्च को 36 सैटेलाइट लॉन्च किया है। आपको बता दें कि, यह सैटेलाइट ब्रिटिश कंपनी का है जिसे लेकर LVM3 प्रक्षेपण यान ने सुबह 9 बजे श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी। आपको बता दें कि इस प्रक्षेपण यान की लंबाई 43 मीटर है। वहीं जिन 36 उपग्रहों को लेकर प्रक्षेपण यान ने उड़ान भरी उसका कुल वजन 5 हजार 805 टन है।

5 बार भरी सफल उड़ान

हालांकि LVM3 प्रक्षेपण यान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र का सबसे भारी भरकम यान है। बता दें कि, LVM3 प्रक्षेपण यान चंद्रयान-2 मिशन में भी अहम भूमिका निभा चुका है। इसके साथ ही इस यान ने 5 सफल उड़ानें भरी है। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन की वनवेब ग्रुप कंपनी ने इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड को 72 उपग्रह लॉन्च करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Also Read: MP Election 2023: Kamalnath के गढ़ में Amit Shah ने भरी हुंकार,बोले-‘ कांग्रेस करती है सिर्फ वादे और भ्रष्टाचार’

600 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च करेगी इसरो

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के अनुसार इस लॉन्च के कामयाब होने से वनवेब इंडिया-2 स्पेस में 600 से ज्यादा लोअर अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट्स के कान्स्टलेशन को पूरा कर लेगी। वही इसके बाद दुनिया के हर हिस्से में स्पेस आधार ब्रॉडबैंड इंटरनेट योजना में मदद मिलेगी। 23 अक्टूबर 2022 कॉम इसरो 23 सैटेलाइट लॉन्च कर चुका है। वही आज 23 और सेटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में लॉन्च किए जाएंगे। इस लॉन्चिंग के बाद पृथ्वी की कक्षा में वनवेब कंपनी के उपग्रहों की कुल संख्या लगभग 616 हो जाएगी।

Also Read: Rahul Gandhi Twitter Bio: राहुल गांधी ने ट्विटर पर खुद को बताया-Dis’Qualified MP

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories