Mukhtar Ansari: चित्रकूट जिला जेल (Chitrkoot District Jail) में बंद माफिया डॉन बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari)को जेल से भगाने की साजिश में विधायक अब्बास की बीबी निखत(Nikhat)को भी यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari)से साठगांठ रखने के आरोप में चित्रकूट जिला जेल के जेल अधीक्षक-डिप्टी जेलर सहित 8 जेल कर्मियों को भी तुरंत सस्पेंड कर इस साजिश की जांच शुरु कर दी गई है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें बंद माफिया बाहुबली डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पिछले ढाई माह से मनी लॉड्रिंग के केस में चित्रकूट की जिला जेल रगौली में बंद है। जिससे मिलवाई करने के लिए उसकी बीबी निखत(Nikhat) नियमित अंतराल पर आती रहती है। पिछले कई दिनों से जेल प्रशासन अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के बीच साठगांठ और जेल मैनुअल के सरआम उल्लंघन की गुप्त सूचना शासन को मिल रही थी। निखत (Nikhat) कल शुक्रवार को भी जेल मैनुअल का उल्लंघन कर मुलाकाती रजिस्टर में नाम दर्ज कराए बिना शौहर अब्बास अंसारी के पास जेल के अदंर तक पहुंच गई। उसी समय मुखविर की सूचना पर डीएम अभिषेक आनंद एसपी सिटी वृंदा शुक्ला को लेकर एक निजी वाहन से तुरंत जिला जेल पर पहुंच गए। दोनों गाड़ी से उतर कर सीधे विधायक अब्बास अंसारी की बैरक में ही पहुंच गए। लेकिन दोनों को विधायक अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिला। दोनों अधिकारी डीएम तथा एसपी वहां से सीधे मुलाकाती कक्ष में पहुंच गए, तो उन्हें वहां भी कोई नहीं मिला। जब दोनों अधिकारी परिसर में ही डिप्टी जेलर के कमरे की तरफ पहुंचे, तो जेलर के कमरे के बाहर तो ताला लगा मिला लेकिन विधायक की बीबी निखत (Nikhat)उन्हें अंदर बैठी मिल गई। बताया गया कि अभी एक मिनट पहले ही अब्बास यहां से निकलकर अपनी बैरक में पहुंच गया है। जब मौके पर अधिकारियों ने मुलाकाती रजिस्टर को चेक किया तो उसमें निखत की एंट्री ही नहीं मिली।
ये भी पढ़ेंः UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर बड़ी कार्रवाई,करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त, जानें क्या है मामला
निखत ने दी अंजाम भुगतने की धमकी
इसके बाद अधिकारियों ने छानबीन कराई गई तो अब्बास की बैरक से कई आपत्तिजनक सामान के साथ दो मोबाइल,सऊदी मुद्राएं, सोने के जेवर तथा 21 हजार रु. बरामद किए गए। जैसे ही महिला पुलिस को निखत को गिरफ्तार करने का आदेश दिया, तो उसने अधिकारियों को ही अंजाम भुगतने की धमकी देने लगी।
इन लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर
जेल के बाहर ही तैयार खड़े निखत के ड्राइवर नियाज के साथ अब्बास,निखत,जेल सुपरिटेंडेंट अशोक सागर,डिप्टी जेलर सुशील कुमार, कांस्टेबल जगमोहन तथा कुछ अज्ञात ड्यूटी पर कार्यरत जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ जेल से भगाने की साजिश, हत्या तथा रंगदारी वसूलने की धमकी, जेल मैनुअल का उल्लंघन तथा जेल में आपत्तिजनक चीजें रखने में सभी पर केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर बड़ी कार्रवाई,करोड़ों की संपत्ति हुई जब्त, जानें क्या है मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।