Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंखुद को साधु और संत नहीं मानती है Jaya Kishori, 2 लाख...

खुद को साधु और संत नहीं मानती है Jaya Kishori, 2 लाख के Dior बैग पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब- ‘कमाओ और अच्छी जिंदगी…’

Date:

Related stories

Jaya Kishori: तामझाम या…? कथावाचक जया किशोरी ने खोला युवाओं की सफलता का राज! उपदेश सुन खुल जाएंगी आंखें

Jaya Kishori: सोशल मीडिया पर जया किशोरी का नाम खूब सुर्खियों में रहता है। जया किशोरी एक 'हिंदू कथावाचक' हैं, जो पौराणिक कथाओं और प्रभु कृष्ण की लीलाओं का गान करती हैं।

Jaya Kishori: ‘बैग कस्टमाइज है और इसमें लेदर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं’ अपने इस बयान को लेकर चर्चा में आ गई है जया किशोरी (Jaya Kishori)। उन्होंने ट्रोलर्स को दिया है मुंहतोड़ जवाब। जया किशोरी अपने बैग विवाद को लेकर काफी चर्चा में है जब वह महंगे ब्रांड DIOR के बैग के साथ नजर आई तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। इसके अलावा लेदर के बैग का इस्तेमाल करने को लेकर भी यूजर्स का गुस्सा फूटा। हालांकि अब वह अपने अंदाज में लोगों से इसका जवाब देती दिखीं। आइए जानते हैं क्या कह रही हैं इस मामले में कथावाचक और कैसे कर रही हैं अपना बचाव।

लेदर का इस्तेमाल करने से मुकर गई Jaya Kishori

दरअसल जया किशोरी चर्चा में आ गई जब उनके बैग पर DIOR का लेवल देखा गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस बैग की कीमत करीब 2 लाख रुपए हैं। इसके अलावा कुछ लोग उन्हें लेदर के इस्तेमाल को लेकर भी ट्रोल करने लग। इस सब के बीच अब कथा वाचक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि मैंने कभी लेदर का इस्तेमाल नहीं किया और ना ही करूंगी।

बैग विवाद पर Jaya Kishori ने बताया अपना पक्ष

इंटरव्यू में ने अपनी बात कही है उन्होंने कहा, “वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है… कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं…मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें।”

कथावाचक के रूप में काफी प्रसिद्ध हैं Jaya Kishori

निश्चित तौर पर जया किशोरी का यह बयान हेटर्स के लिए किसी तमाचे से कम नहीं है। वहीं लोग अभी भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि जय सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है और वह कथावाचक के रूप में काफी प्रसिद्ध हुई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories