Tuesday, November 5, 2024
Homeख़ास खबरेंजो बाइडन ने PM Modi को अमेरिका की राजकीय यात्रा पर किया...

जो बाइडन ने PM Modi को अमेरिका की राजकीय यात्रा पर किया आमंत्रित, जानें कब करेंगे अमेरिका का दौरा?

Date:

Related stories

PM Modi ने Congress के वादों की झड़ी पर उठाए सवाल! Mallikarjun Kharge, DK Shivakumar ने आंकड़ों के साथ दिया जवाब

Mallikarjun Kharge: भारत की सियासत में आज वादों की झड़ी पर चर्चा हो रही है। देश की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां (BJP और Congress) इस विषय को लेकर गंभीरता से एक-दूसरे पर सवाल उठा रही हैं।

Bibek Debroy: PM Modi की आर्थिक सलाहकार परिषद के प्रमुख बिबेक देबरॉय का निधन, नए संविधान की मांग कर बटोरीं थी सुर्खियां

Bibek Debroy: देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का निधन हो गया है।

National Unity Day पर केवड़िया में गरजे PM Modi, Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कही कई खास बात

Sardar Vallabhbhai Patel: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर उन्हें केवड़िया से श्रद्धा-सुमन अर्पित किया है।

PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल गर्मियों में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि अभी तारीखों के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। ऐसा बताया जा रहा है कि जो बाइडन के आमंत्रण को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया है और अब दोनों देशों के अधिकारी पारस्परिक तौर पर सुविधाजनक तारीखों पर काम कर रहे हैं।

कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा भारत

बता दें कि, इस साल भारत कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है। जिसमें जी 20 शिखर सम्मेलन शामिल है। कुछ अधिकारियों का कहना है कि, भारत इस साल जी-20 की मेजबानी कर रहा है। सितंबर में जी-20 का शिखर सम्मेलन भी होना है, जिसमें वैश्विक नेताओं के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होंगे। इसके बाद साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का प्रचार अभियान शुरू होगा।

Also Read: Alto VX: पाकिस्तान में महंगाई से बुरा हाल, 18 लाख से ज्यादा में मिल रही है 4 लाख की ऑल्टो कार

जून या जुलाई महीने में हो सकती है यात्रा

पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि दोनों देशों के अधिकारी जून या जुलाई महीने में किसी उपयुक्त तारीखों की तलाश कर रहे हैं, जो अमेरिका के दोनों सदन, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव और सीनेट, दोनों का सत्र चलता है। माना जा रहा है, कि उस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों या घरेलू कार्यक्रमों की वजह से व्यस्त नहीं हैं, लिहाजा पीएम मोदी का अमेरिका जाने का कार्यक्रम जून या जुलाई महीने में बन सकता है।

कई स्पेशल कार्यक्रम होंगे शामिल

राजकीय यात्रा की बात की जाए तो इस यात्रा में कुछ दिनों की जरूरत पड़ती है और यह यात्रा काफी खास होती है। इसमें कई कार्यक्रमों को शामिल किया जाता है। यदि पीएम मोदी अमेरिका के लिए राजकीय यात्रा पर जाएंगे तो उनके लिए कई स्पेशल कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रमों में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के अलावा व्हाइट हाउस में रात्रि भोज का कार्यक्रम भी शामिल हो सकता है।

Also Read: Union Budget 2023 LIVE: बजट से पहले वित्त मंत्री ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  से मुलाकात, मिली औपचारिक मंजूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories