PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल गर्मियों में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि अभी तारीखों के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। ऐसा बताया जा रहा है कि जो बाइडन के आमंत्रण को सैद्धांतिक तौर पर स्वीकार कर लिया गया है और अब दोनों देशों के अधिकारी पारस्परिक तौर पर सुविधाजनक तारीखों पर काम कर रहे हैं।
कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा भारत
बता दें कि, इस साल भारत कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है। जिसमें जी 20 शिखर सम्मेलन शामिल है। कुछ अधिकारियों का कहना है कि, भारत इस साल जी-20 की मेजबानी कर रहा है। सितंबर में जी-20 का शिखर सम्मेलन भी होना है, जिसमें वैश्विक नेताओं के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होंगे। इसके बाद साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का प्रचार अभियान शुरू होगा।
Also Read: Alto VX: पाकिस्तान में महंगाई से बुरा हाल, 18 लाख से ज्यादा में मिल रही है 4 लाख की ऑल्टो कार
जून या जुलाई महीने में हो सकती है यात्रा
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि दोनों देशों के अधिकारी जून या जुलाई महीने में किसी उपयुक्त तारीखों की तलाश कर रहे हैं, जो अमेरिका के दोनों सदन, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव और सीनेट, दोनों का सत्र चलता है। माना जा रहा है, कि उस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों या घरेलू कार्यक्रमों की वजह से व्यस्त नहीं हैं, लिहाजा पीएम मोदी का अमेरिका जाने का कार्यक्रम जून या जुलाई महीने में बन सकता है।
कई स्पेशल कार्यक्रम होंगे शामिल
राजकीय यात्रा की बात की जाए तो इस यात्रा में कुछ दिनों की जरूरत पड़ती है और यह यात्रा काफी खास होती है। इसमें कई कार्यक्रमों को शामिल किया जाता है। यदि पीएम मोदी अमेरिका के लिए राजकीय यात्रा पर जाएंगे तो उनके लिए कई स्पेशल कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रमों में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के अलावा व्हाइट हाउस में रात्रि भोज का कार्यक्रम भी शामिल हो सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।