Joe Biden: गणतंत्र दिवस को बस अब एक ही महीना रह गया है। बता दें कि 26 जनवरी 2024 को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसी बीच खबरें सामने आई हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गणतंत्र दिवस के खास समारोह में शिरकत नहीं करेंगे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत नहीं आऐेंगे बाइडेन
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने भारत आने वाले थे। ताकि वह गणतंत्र दिवस के समारोह में शिरकत कर सके। लेकिन अब खबरें आ रही हैं, कि उनका गणतंत्र दिवस के खास मौके पर भारत आना रद्द हो गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल यानी की जनवरी के महीने में भारत क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर राष्ट्रपति बाइडेन को आमंत्रित किया था।
साल के अंत में होगा क्वाड सम्मेलन
खबरें तो यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को द्विपक्षीय वार्ता में 26 जनवरी को भारत आने का न्योता दिया था। क्योंकि 26 जनवरी के आसपास ही क्वाड सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा।
वहीं सूत्रों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार भारत में क्वॉड शिखर सम्मेलन का आयोजन 2024 के अंत में किया जा सकता है पहले यह शिखर सम्मेलन जनवरी में होने की उम्मीद की जा रही थी।
वहीं सूत्रों ने बताया कि भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के अंत में आयोजित होने का प्रस्ताव हैं। सूत्रों ने कहा, हम संशोधित तारीखों पर निर्णय लेने पर विचार कर रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में विचाराधीन तारीखें सभी क्वाड भागीदारों के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।