Home देश & राज्य उत्तराखंड Joshimath: CM Dhami की सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक, दिए राज्य के...

Joshimath: CM Dhami की सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक, दिए राज्य के सभी नगरों की सीवेज और ड्रेनेज व्यवस्था तैयार करने के निर्देश

0

Joshimath: जोशीमठ में हुए भूधंसाव के पश्चात उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहत और पुनर्वास के कार्यों पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित कर रखा है। इसी संबंध में आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक बुला ली। इसके साथ ही राज्य के सभी नगरों के सीवेज और ड्रेनेज व्यवस्था की पुनर्समीक्षा करने हेतु एक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:गृहमंत्री Amit Shah से मिले CM Dhami, जोशीमठ में चल रहे राहत पुनर्वास पर दी जानकारी- 70% लोग पूर्णतः सामान्य

सीएम की अधिकारियों संग महत्वपूर्ण बैठक

जोशीमठ भूधंसाव के पश्चात उत्तराखण्ड के सीएम धामी ने आज देहरादून के राज्य सचिवालय में राज्य लोकनिर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक बुला ली। इस बैठक में सर्वप्रथम शासन द्वारा चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास के साथ ही सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा की। तत्पश्चात राज्य के समस्त पहाड़ी नगरों के चरणबद्ध तरीके सीवेज और ड्रेनेज व्यवस्था की पुनर्समीक्षा करने और उन शहरों को श्रेणीवार चिन्हित करके, उनके लिए नई कार्ययोजना तैयार करने के आदेश दे दिये।

इसके साथ साथ उन्होंने जोशीमठ नगर में चल रहे राहत पुनर्वास कार्यों के बारे में बताया कि जितने भी संस्थान अपनी वैज्ञानिक टीमों के साथ सर्वे रिपोर्ट तैयार करने में लगे हैं। उनके आने की प्रतीक्षा की जा रही है। उसके आने के पश्चात आगे की कार्य योजना पर कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके साथ ही अंतिम सर्वे रिपोर्ट प्राप्त होते ही क्रियानवयन का कार्य आरंभ हो जाएंगे।

जिलेवार तैयार होगी कार्ययोजना

सीएम धामी ने शहरी विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के सभी पहाड़ी नगरों का सहन क्षमता परीक्षण दे दिए गए हैं और यह आज की विकट परिस्थितियों को देखते हुए समय की आवश्यकता भी है। अतः नागरिकों को आधारभ़ूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नये सिरे से सुव्यवस्थित किया जाए। इसी के अनुरुप सीएम धामी ने समस्त अधिकारियों को प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि केन्द्र सरकार ने भी आश्वस्त किया है कि जोशीमठ के पुनर्निमाण में किसी भी प्रकार की धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: इस VALENTINE WEEK पार्टनर संग है घूमने का प्लान तो ये रोमांटिक जगह हैं बेस्ट, ऐसे दें सरप्राइज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version