Home ख़ास खबरें Kalyan Banerjee: उपराष्ट्रपति के अपमान पर सियासत तेज, टीएमसी सासंद ने अपनी...

Kalyan Banerjee: उपराष्ट्रपति के अपमान पर सियासत तेज, टीएमसी सासंद ने अपनी सफाई में कही ये बात

Kalyan Banerjee टीएमसी सांसद ने भारी विवाद के बीच अपनी सफाई में कहा कि में जगदीप धनखड़ का सम्मान करता हूं

0
Kalyan Banerjee
Jagdeep Dhankhar

Kalyan Banerjee: भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा से अनैतिक व्यवहार के कारण सांसदो को संसद से निलंबित किया गया था। कार्यवाही स्थगित होने के बाद निलंबित सांसदो ने संसद के बाहर इसका विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमे टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के स्पीकर जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते नजर आए थे।  कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसका विडियो बनाते हुए देखा गया था। वहीं अब टीएमसी नेता की सफाई सामने आई है।

टीएमसी सांसद ने कहा में जगदीप धनखड़ का सम्मान करता हूं

भारी विवादो के बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरा किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नही है। मिमिक्री एक कला है और मैं जगदीप धनकड़ का सम्मान करता हूं। राजीव धनखड़ ने इस मामले को व्यक्तिंगत हमला बताया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसका विरोध किया।

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा

 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा “जिस तरह से हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति को संसद परिसर में अपमानित किया गया, उसे देखकर मुझे निराशा हुई। निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी अभिव्यक्ति के लिए स्वतंत्र होना चाहिए, लेकिन उनकी अभिव्यक्ति गरिमा और शिष्टाचार के मानदंडों के भीतर होनी चाहिए। यह संसदीय परंपरा रही है जिस पर हमें गर्व है और भारत के लोग उनसे इसे कायम रखने की उम्मीद करते हैं”। हालांकि टीएमसी सांसद क्ल्याण बनर्जी ने इस मामले अपनी सफाई दे दी है ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version