Home ख़ास खबरें Kanjhawala Case में आरोपी कर रहे पुलिस को गुमराह, हो सकता है...

Kanjhawala Case में आरोपी कर रहे पुलिस को गुमराह, हो सकता है लाई डिटेक्टर परीक्षण, Amit Shah भी हुए सक्रिय

0

Kanjhawala Case: कंझावला कांड के पांचों आरोपियों का दिल्ली पुलिस लाइ डिटेक्टर करा सकती है। दिल्ली पुलिस के अनुसार पांचों आरोपी निरंतर अपना बयान बदल रहे हैं।

दिल्ली के कंझावला में हुए दर्दनाक कांड के आरोपियों का दिल्ली पुलिस लाइ डिटेक्टर परीक्षण करा सकती है। पुलिस का कहना है कि पांचों आरोपी निरंतर अपना बयान परिवर्तन कर रहे हैं और पूंछतांछ में भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ आरोपियों का कहना है कि उन्हें नहीं ज्ञात कि अंजलि कार के नीचे फंसी थी। जबकि कुछ आरोपियों का कहना है कि उन्हें ज्ञात था कि अंजलि कार के नीचे है। ऐसी स्थिति में एक ही उपाय है कि न्यायालय के आदेश से पांचों आरोपियों का लाइ डिटेक्टर परीक्षण करा बयानों का मिलान कराया जाए।

ये भी पढें: परिवार को देंगे 10 लाख बोले- CM Arvind Kejriwal, मां के उपचार का पूर्ण व्यय भी उठाएगी दिल्ली सरकार 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी हुए सक्रिय

कंझावला कांड की तपन को देखकर अब गृहमंत्री अमित शाह भी अब गंभीरता से सक्रिय हो गए हैं।  इस विषय पर उन्होंने आईपीएस शालिनी सिंह के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस से शीघ्रातिशीघ्र एक जाँच रिपोर्ट गृहमंत्रालय को सौंपने को कहा है। जिससे दिल्ली पुलिस की जांच में एकदम से तेजी आ गयी है। इसके तत्काल पश्चात दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस विषय पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुला ली थी। जो कि देर रात तक चलती रही । इस बैठक में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह, एसीपी आउटर दिल्ली की विशेष स्टाफ टीम और इस विषय से जुड़े पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए।

गाड़ी चला रहा आरोपी शराब पिए हुए था

प्राप्त जानकारी के अनुसार उस रात्रि कार में 5 आरोपी थे। जिन्हे पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।  जिनके नाम क्रमशः दीपक खन्ना (26),अमित खन्ना (25),कृष्ण (27),मिथुन (26) तथा मनोज मित्तल (27) हैं। गाड़ी दीपक खन्ना चला रहा था, जो शराब पिए हुए था। बगल सीट पर मनोज मित्तल बैठा था तथा शेष तीनों आरोपी पीछे सीट पर बैठे थे। आपको बता दें दीपक के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने भाई के साथ मंगोलपुरी में रहता है। 

ये भी पढें: CM Arvind Kejriwal बोेले,Kanjhawala में ‘जो हुआ वो बेहद शर्मनाक’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version