Khalistani Protest Row: पिछले कुछ समय से भारतीय उच्चायोग पर तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर भारत अपना सख्त रवैया अपनाता हुआ नजर आ रहा है। ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने भारत उच्चायोग में भारतीय तिरंगा हटाने के प्रयास की घटना को अंजाम दिया। कड़ी में भारत ने 24 मार्च को कहा कि वह विदेश में भारतीय मिशनों मैं तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ संबंधित देश से सिर्फ आश्वासन ही नहीं बल्कि इन घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद करता है।
भारतीय मिशनों में तोड़फोड़
ब्रिटेन, कोलंबिया, सैन फ्रांसिस्को में कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में पुलिस कार्यवाही के बाद इन जगहों से भारतीय मिशनों में तोड़फोड़ की जा रही है। इसी कड़ी में एक कांफ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अंजुम बातचीत में कहा कि भारत उम्मीद करता है कि संबंधित देश ऐसी घटनाओं को दोबारा घटने से रोकने के लिए कदम उठाएंगे।
विदेश मंत्रालय का दिखा सख्त रवैया
इस घटना के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, ‘‘हमारी केवल आश्वासनों में रुचि नहीं है, हम कार्रवाई देखना चाहते हैं. भारत ने इस मुद्दे को कनाडा के अधिकारियों के सामने भी उठाया है, जहां भारतीय उच्चायुक्त को एक कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द करने को मजबूर होना पड़ा। हमारी यह अपेक्षा है कि किसी भी देश में हमारे राजनयिक अपने वाजिब और सामान्य राजनयिक कर्तव्यों एवं कार्यो को पूरा कर सकें और मेजबान देशों को ऐसा करने के लिए उपयुक्त माहौल सुनिश्चित करना चाहिए।’’
Also Read: WhatsApp ला रहा नया Short Video Massage फीचर! जानें कैसे करेगा काम
एस जयशंकर ने सुनाई खरी खोटी
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपना सख्त रवैया दिखाते हुए बेंगलुरु में शुक्रवार को कहा कि, ‘‘भारत सुरक्षा के अलग-अलग मानकों को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने ब्रिटेन पर उच्चायोग के राजनयिकों को सुरक्षा प्रदान करने के दायित्व को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया, जिसकी अपेक्षा उस देश से की जाती है जहां उच्चायोग या वाणिज्य दूतावास स्थित होता है. बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, ‘‘ध्वज और उच्चायोग की सुरक्षा पर, इस मामले में ब्रिटेन में….देश का दायित्व है कि वह एक राजनयिक को अपना काम करने के लिए सुरक्षा प्रदान करे.’’
Also Read: Smartwatch के बाद फोन की दुनिया में iPhone को टक्कर देने उतरा Pebble? ऐसा होगा Mini Android Phone!