Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंLPG Price Hike: 350 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर,...

LPG Price Hike: 350 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, होली से पहले लोगों को लगा बड़ा झटका

Date:

Related stories

LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानें महानगरों से लेकर विभिन्न राज्यों में क्या है ताजा दाम?

LPG Price Hike: देश के प्रमुख पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इसमें मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम जैसे राज्य शामिल हैं। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के समापन के ठीक बाद लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है।

LPG Price Hike: देश में होली के त्योहार से पहले आम लोगों को एक बड़ा झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है। मार्च की 1 तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमत में भारी-भरकम इजाफा किया है। 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

LPG गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा

इसके साथ ही अब दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये हो गई है, जो पहले 1053 रुपये थी। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये के बजाय 2119.50 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें: Adani Group: दुनिया के Top 25 अमीरों की सूची से भी गौतम अडानी हुए बाहर, लगातार गिर रहे हैं कंपनियों के शेयर

ये हैं घरेलू गैस सिलेंडर के नए दाम

दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गई है।

कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो गई है।

चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1068.50 रुपये से बढ़कर 1118.50 रुपये हो गई है।

मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये हो गई है।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत

दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये से बढ़कर 2119.50 रुपये हो गई है।

कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1869 रुपये से बढ़कर 2219.50 रुपये हो गई है।

चेन्नई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1917 रुपये से बढ़कर 2267.50 रुपये हो गई है।

मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये हो गई है।

गौरतलब है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आठ महीने बाद इजाफा किया गया है। इससे 1 जुलाई 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है।

Also Read: Congress Plenary Session : पार्टी के संविधान में हो सकता है बदलाव, नहीं होगा CWC का चुनाव, खड़गे को मिला ये अधिकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories