Home ख़ास खबरें Mahatma Gandhi Jayanti: पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, शास्त्री को...

Mahatma Gandhi Jayanti: पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि, शास्त्री को भी किया नमन; गांधी के वैश्विक प्रभाव के महत्व को किया रेखांकित

0

Mahatma Gandhi Jayanti: आज पूरे देशभर में महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है 2 अक्टूबर को हर साल महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है, और हर साल की तरह इस साल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पहुंचे और वहां पर उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहे। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

‘महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है’

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने सूक्ष्मिया डिसाइड एक पर कहा कि गांधी जयंती के खास मौके पर वह महात्मा गांधी को नमन करते हैं। महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो पूरी मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। पीएम ने आगे कहा कि हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें। गांधी जी के विचार हर युवा को उस बदलाव का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।

विजय घाट पहुंचे पीएम मोदी

जानकारी के लिए बता दें हैं कि महात्मा गांधी के साथ आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है। पीएम मोदी इस मौके पर विजय घाट पहुंचकर शास्त्री जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम के साथ दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी भी मौजूद थीं। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी विजय घाट पहुंचकर देश के पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी।

‘लाल बहादुर शास्त्री को नमन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए कहा कि उनकी सादगी और राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version