Sunday, December 22, 2024
Homeख़ास खबरें’माही भाई और मैं शायद अंतिम बार…,’ Virat Kohli ने MS Dhoni...

’माही भाई और मैं शायद अंतिम बार…,’ Virat Kohli ने MS Dhoni को लेकर कही बड़ी बात

Date:

Related stories

IND vs AUS: शानदार जीत! Virat Kohli से लेकर Yashasvi Jaiswal की पारी! इन 5 खास मोमेंट के सहारे ICC WTC में टॉप पर...

IND vs AUS: पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में अस्ट्रेलिया को मात देने का कारनामा भारतीय टीम ने कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम इस उपलब्धि के साथ ही ICC WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) में पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

Virat Kohli: आज IPL 2024 का सबसे बड़ा मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इससे पहले Virat Kohli ने जिओ सिनेमा को दिए इंटरव्यू में MS Dhoni को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने IPL से MS Dhoni के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि यह मेरा और MS Dhoni का साथ में शायद अंतिम मैच हो सकता है।

ऐसा क्यों कहा Virat ने?

आपको बता दें, Virat Kohli ने यह बात जिओ सिनेमा पर पूर्व खिलाड़ी Suresh Raina और कमेंटेटर Anant Tyagi से बात करते हुए कहा। उन्होंने कहा, “कौन जानता है, माही भाई और मैं शायद आखिरी बार फिर से खेलेंगे। हालांकि यह फैंस के लिए एक ग्रेट मूमेंट होगा, हमने कई साल तक भारत के लिए शानदार साझेदारी की है। हम सभी जानते हैं कि उन्होंने कितने मैच खत्म किए और जीताएं हैं।”

Virat ने धोनी को कहा चेज मास्टर

आपको बता दें, Virat Kohli ने MS Dhoni को लेकर खुलकर बात की और कहा कि उनको चेज करने में कोई मात नहीं दे सकता। उन्होंने कहा, “लोग माही भाई के बारे में भी यही कहते थे। ‘वह खेल को 20वें ओवर या 50वें ओवर तक क्यों ले जा रहे हैं।’ लेकिन उन्होंने भारत के लिए कितने मैच खत्म किए? और ऐसा करने में उनको पता है कि वह क्या कर रहें हैं। वह जानतें हैं कि अगर वह मैच को आखिरी ओवर तक ले गए तो वह मैच जीत जाएंगे।”

Kohli ऐसा कहते हुए काफी नॉस्टाल्जिया से भर गए और कहा कि यह मेरे लिए एक खूबसूरत याद है। हालांकि मेरा माइंडसेट इससे अलग है, मैं गेम को 49वें (ODI) या 19वें (T20I या IPL) में खत्म करने की सोंचता हूँ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories