Mali Samaj Protest in Rajasthan: राजस्थान में आरक्षण का जिन्न चुनावी साल को देखते हुए एकबार फिर से बंद बोतल से बाहर आ गया है। जहां पिछले दशक में राज्य गुर्जर आरक्षण की आड़ में झुलस चुका है । अब इस बार सैनी, कुशवाह, शाक्य, माली और मौर्य समाज 12 फीसदी आरक्षण की मांग के साथ आंदोलन के लिए सड़को पर उतर आया है। जातियों के इस समूह ने आज भरतपुर राजस्थान में जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे को पूरी तरह जाम कर दिया है। उनका कहना है कि मांग नहीं मानी गई तो हाइवे से नहीं हटेंगे।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरतपुर जिला प्रशासन ने नदबई, भुसावर तथा वैर तहसीलों की इंटरनेट सेवा ठप कर दी है। ताकि किसी भी तरह की अफवाह न फैल सके।
जानें क्या है पूरा मामला
शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 शाम को अचानक भरतपुर जिले के अरोंदा गांव के पास सैनी समाज के लोगों ने आगरा-बीकानेर नेशनल हाईवे ठप कर दिया। जो आज शनिवार को भी जारी था । जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश में आंदोलनकारी उग्र हो गए और उसने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े। इससे आंदोलनकारी और पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गए हैं। इसके बाद आंदोलन की आग भुसावर के बल्लभगढ़ पहुंच गई। जहां पुलिस के साथ झड़प में आंदोलनकारियों ने पुलिस की गाड़ी का घेराव कर उसके खिड़की के शीशे तोड़ दिए। हालात गंभीर होते देख पुलिस वापस लौट गई।
इसे भी पढ़ेंः Vidhansabha Election 2023: अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस ने Rajasthan-MP में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, इनको मिली जिम्मेदारी
राजस्थान सरकार दो मांगो पर सहमत
इधर जयपुर में भरतपुर के सैनी समाज के आंदोलन के दौरान ही शुक्रवार को ही समाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के निदेशक हरिमोहन मीना से सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से समाज को 12 फीसदी आरक्षण के साथ ही समाज के बच्चों के लिए हॉस्टल और अलग से लव-कुश कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग की है। निदेशक मीना ने बोर्ड के गठन और महात्मा ज्योतिबा फुले दिवस पर राजकीय अवकाश की मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया और अन्य मांगों पर चर्चा का समय मांगा है।
इसे भी पढ़ेंः West Bengal Politics: CM Mamata पर भड़के बीजेपी नेता Suvendu Adhikari, बोले-‘बेशर्म कम्युनल सीएम, बधाई देने का यही तरीका है’