Home ख़ास खबरें Manipur Internet Services: मणिपुर में बहाल हुई इंटरनेट सेवा, CM एन. बीरेन...

Manipur Internet Services: मणिपुर में बहाल हुई इंटरनेट सेवा, CM एन. बीरेन सिंह ने दिया आदेश

Manipur Internet Services: मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह ने राज्य में इंटरनेट सेवा को बहाल करने का आदेश दिया है। सीएम ने समाचार एजेंसी के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि आज से राज्य में इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

0
Manipur Internet Services
Manipur Internet Services

Manipur Internet Services: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने राज्य की जनता के लिए बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि आज से मणिपुर (Manipur) में इंटरनेट सेवा को बहाल किया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के माध्यम से इस बात की जानकारी सामने आई। सीएम एन. बीरेन सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य में पिछले कई महीनों से इंटरनेट की सेवा को एहतियात के तौर पर बंद किया गया था। लेकिन राज्य की जनता को ये बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि आज से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आम जनता के लिए बहाल की जा रही है।

बता दें कि मणिपुर (Manipur) बीते कई महीनों से हिंसा की चपेट में था जिसके कारण राज्य में इंटरनेट सेवाओं को सस्‍पेंड कर दिया गया था ताकि किसी भी तरह का अफवाह फैलने से रोका जा सके।

सीएम एन. बीरेन सिंह ने दी जानकारी

बता दें कि इंटरनेट की सेवा को राज्य में बहाल करने की जानकारी सीएम एन. बीरेन सिंह ने दी है। सीएम ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया है कि आज से राज्य के लोग इंटरनेट की सेवा का लाभ उठा सकेंगे। बीते कई महीनों से मणिपुर में इंटरनेट की सेवा को बंद किया गया था। सरकार ने इस पर इसलिए प्रतिबंध लगा रखा था ताकि सूबे में किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोका जा सके जिसके परिणावम स्वरुप हिंसा को बढ़ावा ना मिले।

धीरे-धीरे सामान्य हो रही स्थिति

बता दें कि मणिपुर में पिछले मई माह से ही हिंसा देखने को मिली थी। धीरे-धीरे इसका क्रम बढ़ता गया और फिर इसकी चपेट में आने से राज्य के सैकड़ो लोगों की जान चली गई। इस दौरान सुरधक्षा बल के जवानों की जान भी गई। इस राज्य के दो समुदाय कुकी और मैतेई अपनी-अपनी मांगो को लेकर सड़कों पर उतर गए थे और कत्लेआम किए जा रहे थे। अब दावा किया जा रहा है कि राज्य की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और आम जन-जीवन एक बार फिर अपनी पटरी पर लौटता नजर आ रहा है। इसी क्रम में सूबे में इंटरनेट सेवा को आज से बहाल कर दिया गया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version