Tuesday, November 5, 2024
Homeख़ास खबरेंManipur Violence: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, उपद्रवियों ने कई घर फूंके,...

Manipur Violence: मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, उपद्रवियों ने कई घर फूंके, 1 जवान शहीद

Date:

Related stories

Manipur Violence: मणिपुर में हालात अस्थिर! सरकार ने 5 दिनों के लिए निलंबित की इंटरनेट सेवा; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Manipur Violence: देश के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित मणिपुर राज्य में वर्षों से धधक रही हिंसा की आग एक बार फिर सुलगती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो सशस्त्र समूहों के बीच हुई हिंसक भिड़ंत के बाद स्थिति अस्थिर हो गई है।

Rahul Gandhi: हाथरस के बाद Assam, Manipur पहुंचे राहुल गांधी, राहत शिविर का दौरा कर पीड़ितों से की मुलाकात; जानें डिटेल

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीते दिनों ही यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ में मारे जाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी।

Rahul Gandhi: क्या हाथरस के बाद Manipur भी जाएंगे राहुल गांधी? जानें क्या है Congress के पूर्व चीफ की खास तैयारी?

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी की सक्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है। दावा किया जा रहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का राजनीतिक कद भी बढ़ा है, जिसमें वो और इजाफा देने के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं।

Manipur Violence: भारत के नॉर्थ ईस्ट में बसा मणिपुर एक बार फिर सुलग उठा है। मणिपुर के कई हिस्सों में फिर हिंसा देखने को मिली है। जहां आगजनी से लेकर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों और उपद्रवियों के बीच मुठभेड़ भी हुई हैं। गोलीबारी की इन घटनाओं में BSF का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि गोली लगने से कई घायल भी हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सेना ने खुद इस बात की जानकारी दी है। सेना की ओर से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक, मणिपुर में कई जगह उपद्रवी फिर गोलीबारी पर उतर आए हैं। ऐसे में भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ रही है। कई जगह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ भी हुई है। इसमें BSF का एक जवान शहीद हुआ है, जबकि सेने के कुछ जवान घायल बताए जा रहे हैं।

ये भी पढे़ं: Punjab News: विदेशों में पंजाबी महिलाओं पर हो रहे शोषण को लेकर गंभीर Mann सरकार, जल्द बनाई जाएगी पॉलिसी

अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत

मणिपुर में पिछले एक महीने से जारी हिंसा के चलते अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर लोगों की मौत गोली लगने से हुई है। मणिपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, इसके बावजूद भी उपद्रवी हिंसा की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इतना ही नहीं उपद्रवी जवानों पर भी गोलीबारी कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों को सरकार की ओर से साफ निर्देश है कि हिंसा न होने दी जाए। इसके लिए चाहे उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई ही क्यों न करनी पड़े।

उपद्रवियों ने फिर फूंके घर

बता दें कि बीते दिनों ही उपद्रवियों ने घरों में आगजनी की थी। जिसके चलते 100 घरों को नुकसान पहुंचा था। वहीं, रिलीफ कैंपों में भी लोगों की तादाद बढ़ रही है। सरकार ने रिलीफ कैंपों में पीड़ितों के लिए पूरी व्यवस्था कर रखी है। वहीं, हिंसा के चलते इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है। फिलहाल वहां सारी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। 10 जून शाम 3 बजे तक ये पाबंदी जारी रहेगी। अगर हालात ठीक हुए तो इसे बहाल करने पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Wrestler Protest: रंग लाई गृहमंत्री अमित शाह की मेहनत, अब जंतर-मंतर पर प्रदर्शन नहीं करेंगे पहलवान!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories