Home ख़ास खबरें Delhi को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में  Manish Sisodia का बड़ा निर्णय,17.79...

Delhi को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में  Manish Sisodia का बड़ा निर्णय,17.79 करोड़ की 3 परियोजनाओं को दी स्वीकृति

0

Manish Sisodia: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार राजधानी को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक के बाद एक कई कदम उठा रही है । इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री मनीष सिसोदिया ने 17.79 करोड़ की 3 परियोजनाओं को  स्वीकृति दे दी ।

ये भी पढ़ें: Delhi के LG से AAP की तकरार जारी, CM केजरीवाल बोले- ‘एलजी हमारे हेडमास्टर नहीं हैं जो चेक करेंगे होमवर्क’

जानें दिल्ली के किस क्षेत्र को होगा लाभ

आपको बता दें  दिल्ली की केजरीवाल सरकार  राजधानी को विश्वस्तरीय बनाने हेतु निरन्तर विकासोन्मुखी कदम उठा रही है । चाहे कूड़े के पहाड़ से दिल्ली को मुक्ति दिलाने के प्रयास हों, चाहे शिक्षा के क्षेत्र में  शिक्षक को विदेशी प्रशिक्षण,  जगह जगह खुले हुए विश्वस्तरीय मोहल्ला क्लिनिक हों अथवा अद्भुत सिग्नेचर ब्रिज। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया ने दक्षिण दिल्ली के लिए तीन बड़ी परियोजनाओं की  घोषणा कर दी। इन घोषणाओं में अनुव्रत मार्ग, दीनपुर से कच्चा तालाब तथा ताजपुर मोड़ से पुलिस चेकपोस्ट तक  की सड़क के सौंदर्यीकरण के  साथ सुदृढ़ीकरण के कार्य किए जाएंगे । इसके  अतिरिक्त जीटी रोड के साथ लगे नाले का भी पुनर्निर्माण कराने की योजना है ।

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने अधिकारियों को कढ़ाई से दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी सड़कों के रखरखाव के कार्य के दौरान स्ट्रीट डिजाइन के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

17.79 करोड़ है तीनों सड़क परियोजनाओं की लागत

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तीनों सड़क परियोजनाओं का व्यय स्वरूप प्रस्तुत करते हुए बताया कि इन परियोजनाओं का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र के आसपास की कालोनियों और सड़कों को जलभराव से मुक्ति दिलाना है । इस परियोजना के अंतर्गत 1.9 करोड़ में  मानसरोवर पार्क के सामने से केंद्रीय विद्यालय तक जीटी रोड के साथ साथ नाले की रिमॉडलिंग सम्मिलित है। तीनों सड़क परियोजनाओं में अनुव्रत मार्ग पर 2.5 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए 7.82 करोड़ रु. की स्वीकृति, दीनपुर सड़क के 4.2 किमी के सुदृढ़ीकरण के लिए  8.07 करोड़ स्वीकृति किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Legislative Session में LG पर जमकर बरसे CM Kejriwal, बोले- “ कोई भी सरकार जीवनपर्यंत स्थायी नहीं रहेगी”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version