Mann Government: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाबी भाषा और अधिक समृद्ध, सशक्त बनाने के लिए एक अनोखा प्रयास किया है। गर्मियों को छुट्टियों को पंजाब के स्कूलों में और अधिक उत्पादक बनाने हेतु कक्षा 1- 8 तक के विद्यार्थियों को ऐसा टास्क दिया है जो कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में यही नई पीढ़ी योगदान देगी। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने रोजाना इन विद्यार्थियों को पंजाबी भाषा का एक शब्द खोजने और उसे याद रखने का आदेश दिया है और उनका यह अनोखा आदेश सकारात्मक प्रभाव छोड़ते नजर आ रहा है।
मान सरकार की अनूठी पहल
बता दें पंजाब की मान सरकार राज्य की नई पीढी को स्कूलों के माध्यम से जागरूक करना चाहती है। उसने इस दिशा में राज्य की संस्कृति, विरासत तथा उसकी भाषा को और अधिक सशक्त, समृद्ध बनाने के लिए अनूठी पहल की है। उसने विद्यार्थियों को वैकेशन वर्क के नाम से पंजाबी भाषा के लुप्त हो रहे शब्दों को संजोने को कहा है। शिक्षा मंत्री बैंस के मुताबिक इस पहल से शब्दों को खोजने और उसके बारे में समझ विकसित होने से नई पीढी को अपनी प्राचीन संस्कृति से जुड़ने की जिज्ञासा बढ़ेगी। सरकार ने कोशिश की है कि इस उद्देश्य की पूर्ति में छात्रों को कोई खर्च न उठाना पड़े।
इसे भी पढ़ेंः पैरासिटामोल, निमेसुलाइड जैसी फौरन आराम देने वाली 14 FDC दवाओं पर केंद्र ने लगाया Ban, जानें क्या है खास वजह
कैसे होगी योजना साकार
शिक्षामंत्री बैंस के मुताबिक राज्य के सभी स्कूलों के कक्षा 1-8 के विद्यार्थियों को हरएक दिन पंजाबी भाषा का एक शब्द खोजकर याद कराया जाएगा। इसके साथ ही कक्षा 5-8 के विद्यार्थियों को पंजाबी में देशी महीनों तथा ऋतुओं के नाम तथा उनके आपस मे संबन्ध याद रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ साथ प्री नर्सरी के बच्चों को समर वैकेशन के दौरान शारिरिक गतिविधियों, रास्ता खोजने , नैतिक मूल्यों तथा आपसी संबंधों को जानने का होमवर्क दिया है।
इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।