Home ख़ास खबरें Pakistan Blasphemy: इमरान खान को ‘पैगंबर’ जैसा कहना मुस्लिम स्कॉलर को पड़ा...

Pakistan Blasphemy: इमरान खान को ‘पैगंबर’ जैसा कहना मुस्लिम स्कॉलर को पड़ा भारी, भीड़ ने ले ली जान

0
Pakistan Blasphemy
Pakistan Blasphemy

Pakistan Blasphemy: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बार फिर ऐसी घटना सामने आई है जो आपको हैरान कर देगी। वहां एक मुस्लिम स्कॉलर को पूर्व PM इमरान खान का गुणगान करना महंगा पड़ गया। जिसके चलते भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला है। ये घटना पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की है। दरअसल, मृतक पर एक रैली के दौरान ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था।

सैकड़ों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उग्र भीड़ ने ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए शख्स की हत्या कर डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में सैकड़ों लोगों की भीड़ एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीट रही है। मृतक मुस्लिम स्कॉलर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि मृतक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थक था। जो पीटीआई की रैली में आया हुआ था।

‘पैगंबर’ से की थी इमराम की तुलना

इस घटना को लेकर लेखक हैरिस सुल्तान ने ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान में इस्लाम को लेकर कुछ भी बोलना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि जिस शख्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, वह एक मुस्लिम स्कॉलर था। लेखक के दावे के अनुसार, मृतक का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने ‘पैगंबर’ से इमराम खान की तुलना कर दी थी। उसने इमराम खान को ‘पैगंबर’ जैसा ईमानदार बताया था।

‘एक साधारण सी टिप्पणी भी ले सकती है आपकी जान’

हैरिस सुल्तान ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं करीब 5 साल से कह रहा हूं कि इस तरह की लिंचिंग की घटनाएं बढ़ने वाली हैं। उन्होंने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान में एक साधारण सी टिप्पणी भी आपकी जान ले सकती है। उन्होंने अपने ट्वीट में वह वीडियो भी साझा की है, जिसमें उग्र भीड़ मुस्लिम स्कॉलर को पीट रही है। हैरिस सुल्तान ने लिखा कि शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक की पहचान मौलाना निगार आलम के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: Sydney Fire: सिडनी की एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, धुंआ ऐसा मानो ज्वालामुखी फटा हो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version