Modi Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (16 अगस्त) केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विश्वकर्मा योजना सहित कई बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा पर भी मुहर लगी है।
बात अगर विश्वकर्मा योजना की करें तो ऐलान करने के 24 घंटे के भीतर ही केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। 15 अगस्त (मंगलवार) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर PM मोदी ने लाल किले से इस योजना का ऐलान किया था, और अब इसे मंजूरी मिल गई है।
OBC वर्ग को साधाने की तैयारी में सरकार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले यह योजना काफी महत्तपूर्ण मानी जा रही है। केंद्र सरकार इस योजना के जरिए OBC वर्ग को साधाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है की इस योजना को सितंबर में विश्वकर्मा जयंती के दिन लॉन्च किया जा सकता है।
ट्रेनिंग के साथ मुहैया करवाए जाएंगे औजार
जानकारी के मुताबिक, इस योजना का मकस्द नाई, लौहार, सुनार, राजमिस्त्री जैसे काम करने वाले लोगों तक मदद पहुंचाना है। योजना के तहत ऐसे लोगों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उन्हें औजार भी मुहैया करवाए जाएंगे।
योजना के लिए रखा गया है इतना बजट
शुरुआत तौर पर इस योजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। अभी इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। सरकार का कहना है की लॉन्चिंग के वक्त ही लोगों को इसकी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
OBC वर्ग को साधने के लिए यह योजना सरकार की काफी मदद कर सकती है। जिसका पता चुनाव के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है।
PM ई-बस सेवा को भी मंजूरी
इसके साथ ही कैबिनेट ने PM ई-बस सेवा को भी मंजूरी दे दी गई। बताया जा रहा है की इस योजना पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें देश भर में उपलब्ध कराई जाएंगी।
रेलवे परियोजनाओं को भी मिली अप्रूवल
बैठक में रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इस बात की जानकारी बैठक के बाद दी। इसके साथ ही डिजीलॉकर का नया एक्सटेंशन भी लॉन्च जल्द किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये डिजीलॉकर से मौजूदा समय में 40 करोड़ से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में जल्द इसका एक्सटेंशन लॉन्च किया जाएगा, जिससे लोगों को और फायदा होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।