Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंModi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट ने विश्वकर्मा योजना को दी मंजूरी, इन...

Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट ने विश्वकर्मा योजना को दी मंजूरी, इन फैसलों पर भी लगाई मुहर, यहां देखें सूचि

Date:

Related stories

Modi Cabinet 2024: बड़ी खबर! मोदी 3.0 में विभागों का हुआ आवंटन, यहां देखे पूरी लिस्ट

Modi Cabinet 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों...

त्योहारों से पहले किसानों के लिए खुशखबरी, गेहूं-चना के साथ रबी के इन फसलों की MSP में इजाफा, जानें डिटेल

Rabi Crops MSP: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केन्द्र सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं। इसके तहत सरकार ने त्योहारों से पहले किसानों को बड़ी सौगात देते हुए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में इजाफा करने का निर्णय लिया है।

Modi Cabinet Reshuffle: मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज, इन्हें मिल सकता है मौका

Modi Cabinet Reshuffle: मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। लोकसभा चुनाव से पहले कई नए मंत्रियों की एंट्री मोदी कैबिनेट में हो सकती है।

Sugarcane Price Hike: मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को दी बड़ी राहत, जानें बढ़ा मूल्य कब से मिलेगा

Sugarcane Price Hike: अक्टूबर से बिकने वाले गन्नों के दामों में होगी 10 रूपए की बढ़त । मोदी की कैबिनेट मीटिंग में हुई इस बात की घोषणा।

MSP Hike: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, एमएसपी बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, इन फसलों पर होगा फायदा

MSP Hike: केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने कई फसलों पर MSP बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

Modi Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (16 अगस्त) केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विश्वकर्मा योजना सहित कई बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा पर भी मुहर लगी है।

बात अगर विश्वकर्मा योजना की करें तो ऐलान करने के 24 घंटे के भीतर ही केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। 15 अगस्त (मंगलवार) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के मौके पर PM मोदी ने लाल किले से इस योजना का ऐलान किया था, और अब इसे मंजूरी मिल गई है।

OBC वर्ग को साधाने की तैयारी में सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले यह योजना काफी महत्तपूर्ण मानी जा रही है। केंद्र सरकार इस योजना के जरिए OBC वर्ग को साधाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है की इस योजना को सितंबर में विश्वकर्मा जयंती के दिन लॉन्च किया जा सकता है।

ट्रेनिंग के साथ मुहैया करवाए जाएंगे औजार

जानकारी के मुताबिक, इस योजना का मकस्द नाई, लौहार, सुनार, राजमिस्त्री जैसे काम करने वाले लोगों तक मदद पहुंचाना है। योजना के तहत ऐसे लोगों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उन्हें औजार भी मुहैया करवाए जाएंगे।

योजना के लिए रखा गया है इतना बजट

शुरुआत तौर पर इस योजना के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। अभी इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। सरकार का कहना है की लॉन्चिंग के वक्त ही लोगों को इसकी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

OBC वर्ग को साधने के लिए यह योजना सरकार की काफी मदद कर सकती है। जिसका पता चुनाव के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है।

PM ई-बस सेवा को भी मंजूरी

इसके साथ ही कैबिनेट ने PM ई-बस सेवा को भी मंजूरी दे दी गई। बताया जा रहा है की इस योजना पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। योजना के तहत 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें देश भर में उपलब्ध कराई जाएंगी।

रेलवे परियोजनाओं को भी मिली अप्रूवल

बैठक में रेलवे की सात मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इस बात की जानकारी बैठक के बाद दी। इसके साथ ही डिजीलॉकर का नया एक्सटेंशन भी लॉन्च जल्द किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये डिजीलॉकर से मौजूदा समय में 40 करोड़ से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। ऐसे में जल्द इसका एक्सटेंशन लॉन्च किया जाएगा, जिससे लोगों को और फायदा होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories