Home ख़ास खबरें Mohammad Shami: मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव, कहा...

Mohammad Shami: मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानी ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव, कहा मुझे भारत में सजदा करने से कोई नही रोक सकता

0
Mohammad Shami
Mohammad Shami

Mohammad Shami:मोहम्मद शमी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए है। आपको बता दें कि हाल ही में हुए विश्व कप में अपने प्रर्दशन से तहलका मचा दिया था। मोहम्मद शमी ने विश्व कप के सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके थे। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आपको बताते चले कि विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में पांचवा विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी घुटने टेक कर जमीन पर बैठ गए थे। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस इशारे को अलग तरीके से लिया। वहीं अब मोहम्मद शमी ने इसका जबाव दिया है।

क्या कहा मोहम्मद शमी ने

मोहम्मद शमी को एक इटंरव्यू में इस बारे में पूछा गया कि एक मैच के दौरान  आप घुटने टेक कर जमीन पर बैठ गए थे। फिर पाकिस्तान से एक सोशल मीडिया पोस्ट आया जिसमे लिखा था कि शमी एक भारतीय मुस्लिम हैं। वह सजदा(प्रार्थना) करना चाहते हैं, लेकिन वह भारत में ऐसा करने से डरते हैं। इस पर शमी ने जबाव देते हुआ कहा कि अगर कोई सजदा करना चाहता है, तो कौन रोकेगा? मैं किसी को भी अपने धर्म से नहीं रोकूंगा , आप भी किसी को नही रोक सकते। अगर मुझे सजदा करना होगा तो मैं करूंगा। इसमे दिक्कत क्या है? उन्होंने कहा कि मैं  गर्व से कहता हूं कि मैं एक मुसलमान हूं। मैं गर्व से कहता हूं कि मैं एक भारतीय हूं।

मैं गर्व से कहता हूं कि मैं एक भारतीय हूं

शमी ने कहा कि मुझे कोई समस्या होती तो मैं भारत में नहीं रहता। अगर मुझे सजदा करने के लिए किसी की अनुमति लेने की जरूरत है। तो मैं यहां कयों रहूं। मैंने सोशल मीडिया पर भी उन बेतुका बयानों को देखा है। क्या मैंने कभी जमीन पर सजदा किया है। मैंने पहले भी पांच विकेट लिए है। लेकिन क्या मैंने कभी सजदा किया है। उन्होंने कहा कि मैं हर मंच पर ऐसा करूंगा। मुझे कोई नही रोक सकता है। कुछ लोग अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वह किसी से प्रेम नही करते।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version