Home ख़ास खबरें MP News: आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए BJP आलाकमान का...

MP News: आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए BJP आलाकमान का निर्देश, सोशल मीडिया पर बढ़ाए जाए फॉलोअर्स

0

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव नजर आए हैं। इसी बीच उन्होंने अपने मंत्री विधायकों को सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम शिवराज सोशल मीडिया के मामले में प्रदेश के सभी नेताओं से आगे हैं। इसलिए उन्होंने बीजेपी मंत्री विधायकों को सोशल मीडिया पर 5% मतदाताओं को फॉलोअर्स बनाने के निर्देश दिए। बता दें कि सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज के 8.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं और बीजेपी लगातार अपने मंत्री विधायकों के फॉलोअर्स की समीक्षा करती है।

मध्यप्रदेश में 7.5 करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता

बीजेपी आलाकमान की समीक्षा में सामने आया है कि मध्य प्रदेश में पांच ऐसे मंत्री हैं जिनके पास 5% भी फॉलोअर्स नहीं है। वहीं मध्यप्रदेश में 7.5 करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता है और इनमें से 95% मोबाइल यूजर एंड्रॉयड फोन का ही इस्तेमाल करते हैं। सभी उपभोक्ता सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफार्म पर भी एक्टिव है। साल 2023 नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी सोशल मीडिया को एक महत्वपूर्ण हिस्सा मान रही है। इसी वजह से बीजेपी मंत्री और विधायकों को फॉलोअर्स बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Also Read- KANJHAWALA CASE: पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सच्चाई आई सामने, सुल्तानपुरी थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार हुए आरोपी

मंत्री विधायकों को फॉलोअर्स बढ़ाने के निर्देश

इस संबंध में मंत्री विधायकों के सोशल मीडिया अकाउंट भी बनाए जा रहे हैं। बीजेपी आलाकमान का कहना है कि “इस बार के चुनाव में जमीन स्तर पर मजबूती के अलावा सोशल मीडिया को भी माध्यम बनाना होगा। इसलिए बार-बार बीजेपी आलाकमान अपने मंत्री विधायकों से इंटरनेट पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दे रहा है।” इसी बीच बीजेपी आलाकमान द्वारा बार-बार मंत्री, विधायकों के जिला अध्यक्षों को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के निर्देश दिए और फॉलोअर्स बनाने की बात कही।

Also Read- BUSINESS IDEA: इस धांसू बिजनेस को कम लागत में करें शुरु, कमाई इतनी होगी कि गिनते रह जाएंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version