MP News: गर्मियां धमक चुकी हैं और अपना कहर तेजी से बरसा रही हैं। बढ़ती गर्मी में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तापमान का पारा 40 डिग्री से कहीं ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश से खबर सामने आई है, जिसमें एक डॉक्टर द्वारा अपने कार को गोबर से पुतवाने की बात सामने आई है।
गर्मी से बचने के लिए कार पर पुतवाया गोबर
डॉक्टर ने अपनी कार ऑल्टो 800 पर गाय के गोबर का लेप चढ़ा लिया है। इसके साथ ही उसने या दावा किया है कि ,ऐसा करने से कार के केबिन में गर्मी नहीं लगती है। इसके साथ यह भी दावा किया है कि, गोबर की कोटिंग के बाद कार पहले के मुकाबले में बेहतरीन तरीके से कॉलिंग कर रही है। बता दें कि, कार पर ठीक उसी तरह से गोबर का लेप लगाया गया है जैसे कि गांव में घर-द्वार पर लगाया जाता है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं किया गया है इससे पहले भी 2019 में कोरोला अल्टिस पर भी इसी तरह का लेप लगाया जा चुका है।
Also Read: Delhi परिवहन विभाग के एक आदेश से लाखों वाहन चालकों को लगा झटका, जानते हैं कैसे?
ऑल्टो 800 जैसी शानदार कार भी गर्मी का शिकार
आपको बता दें कि, बहुत से लोग इस बात पर यकीन करते हैं कि कार पर गाय का गोबर लगाने से कार में ठंडक बनी रहती है। अगर बात ऑल्टो 800 जैसी शानदार कार की करें तो यह कार भी गर्मी के कहर से नहीं बच पाती है। मारुति की ये कार 796cc तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 39.8hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट का करता है। बता दें कि, यह कार कंपनी की हाई डिमांडिंग गाड़ियों में से एक है। इसका का साइज भी बहुत अच्छा है और इसमें शानदार फ्यूल एफिशिएंसी दी है। हालांकि झुलसा देने वाली गर्मी इस तरह की शानदार कार की परफॉर्मेंस पर भी असर डालती है।