Mukhtar Ansari Death: बाहुबली मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है. 60 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक आने से बाहुबली की मौत हुई है. वह बंदा की जेल में बंद था.
Mukhtar Ansari की हार्ट अटैक से मौत
आज शाम को ही मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक पड़ा था। जिसके बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।जिसके बाद खबर आयी की मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. इससे पहले उसके पेट में कब्ज की समस्या हुई थी। जिसकेे बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. इससे पहले मुख्तार अंसारी ने आरोप लगाया था कि, प्रशासन उसे धीमा जहर दे रहा है। इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए थे. बाहुबली 2005 से जेल में बंद था.
मुख्तार को दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा कोर्ट ने सुनाई थी. मुख्तार अंसारी 4 बार से ज्यादा का विधायक रह चुका है. इसके साथ ही उस पर 36 से ज्यादा क्राइम के मामले दर्ज थे. सबसे पहले बसपा के टिकट पर वह विधायक बना था.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।