Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरें'बंबई से आया मेरा दोस्त,' Rashid Khan ने Rohit Sharma के साथ...

‘बंबई से आया मेरा दोस्त,’ Rashid Khan ने Rohit Sharma के साथ फोटो शेयर कर कही बड़ी बात, देखें

Date:

Related stories

Virat Kohli, Rohit Sharma को क्या कह देना चाहिए अलविदा? IND vs NZ 2nd Test में खराब प्रदर्शन के बाद क्यों उठ रहे सवाल?

IND vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand 2nd Test) के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला और टीम 156 के स्टोर पर ऑल आउट हो गई।

अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में अंबानी परिवार ने रोहित-हार्दिक का किया सम्मान; देखें वीडियो

Ambani's Honour Rohit Sharma Hardik Pandya: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होनी है। इससे पहले प्री वेडिंग के तमाम फंक्शन आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें देश-दुनिया के तमाम गणमान्य मेहमान पहुंच रहे हैं।

Rashid Khan: अफगानिस्तान के बांग्लादेश को सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में हराने के बाद इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश पा लिया है। इसके बाद टीम के सपोर्ट में मीम्स की बाढ आ गई है और सोशल मीडिया पर सिर्फ अफगानिस्तान हीं अफगानिस्तान दिख रहा है।

इसी बीच पहली बार अफगानी टीम को सेमीफाइनल में ले जाने वाले Rashid Khan ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया जिसमें भारतीय कप्तान Rohit Sharma राशिद के साथ खड़े हैं। फोटो के कैप्शन में राशिद खान ने लिखा है, ‘बंबई से आया मेरा दोस्त। सेमीफाइनल’

सेमीफाइनल में जाने की खुशी की जाहिर

आपको बता दें, राशिद खान ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा और राशिद खान को साथ में देखा जा सकता है। राशिद ने इस फोटो को देखकर समझा जा सकता है कि वह भारत और अफगानिस्तान दोनों के सेमीफाइनल में जाने से काफी खुश हैं।

इसके अलावा बता दें, राशिद खान और अफगानी खिलाड़ियों के संबंध आपस में बहुत बढिया हैं, इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं किया जा सकता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी अफगानी क्रिकेट बोर्ड के लिए हमेशा तत्पर रहता है। इसलिए राशिद की यह खुशी समझी जा सकती है।

राशिद के पोस्ट पर भारतीय फैंस कर रहे भर-भरकर कमेंट

Rashid Khan के इस पोस्ट के बाद उनके सोशल मीडिया हैंडल पर खूब कमेंट आ रहे हैं जिसमें कुछ लोग राशिद के एंट्री पर बधाई दे रहे हैं तो कुछ लोग रोहित शर्मा औऱ राशिद को भाई बता रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने कहा कि अच्छा होता दोनों फाइनल में जाते। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर दोनों टीमें फाइनल खेलेंगी तो हम दोनों टीमों को सपोर्ट करेंगे।

बता दें, मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल के मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115/5 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेशी टीम 105 रनों पर हीं सिमट गई, जिसमें राशिद खान और नवीन उल हक़ ने 4-4 विकेट अपने नाम किए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories