OYO कंपनी के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि, रमेश अग्रवाल गुरुग्राम की हाई राइज बिल्डिंग से नीचे गिर गए थे। जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। बता दें कि, पुलिस ने आत्महत्या का अंदेशा जताते हुए पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई
इस मामले की अब गहराई से जांच की जा रही है। बता दें कि, रमेश अग्रवाल गुरुग्राम की हाई राइज बिल्डिंग में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए थे। इसकी खबर उनके परिवार वालों को नहीं थी जबकि घटना के समय रितेश के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी फ्लैट में मौजूद थे। रमेश अग्रवाल के गिरने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस आसपास जानकारी हासिल करके मृतक की शिनाख्त हुई।
रितेश अग्रवाल ने जारी किया बयान
रितेश अग्रवाल के पिता की मौत के बाद उन्होंने एक बयान जारी किया। इस बयान में उन्होंने कहा कि, भारी मन के साथ में यह साझा करना चाहता हूं कि हमारे मार्गदर्शक मेरे पिता रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया है। उन्होंने पूरा जीवन जिया और मुझे वह हम सभी को प्रेरित किया उनका निधन हमारे परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है मेरे पिता ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में आगे बढ़ाया उनके शब्द हमारे दिलों में गूंजती रहेंगे।
यहां से गिरना कोई हादसा नहीं
इसी के साथ रमेश अग्रवाल की मौत के बाद पुलिस इस मामले की जांच गहराई से कर रही है। पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज ने कहा कि, पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता। 20 मंजिल के जिस अपार्टमेंट की बालकनी से रमेश अग्रवाल गिरे हैं उनकी वेलिंग 3.50 फीट ऊंची है। ऐसे में यहां से गिरना हादसा नहीं हो सकता। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार की ओर से भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है।