Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश अब Delhi से नोएडा-गाजियाबाद जाना हो जाएगा आसान, भारी वाहनों के लिए...

अब Delhi से नोएडा-गाजियाबाद जाना हो जाएगा आसान, भारी वाहनों के लिए भी जल्द खुलेगा Ashram Flyover

0

Delhi Ashram Flyover: अब दिल्ली से नोएडा,गाजियाबाद आना जाना बस आधे समय में होने वाला है। घण्टों ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझने का समय समाप्त हो गया है। दिल्ली के रिंग रोड का ट्रैफिक आसान बनाने के आश्रम फ्लाई ओवर को फिलहाल हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। वहीं भारी वाहनों के लिए अभी कुछ और समय का इंतजार करना होगा। क्योंकि फ्लाई ओवर के ऊपर से गुजरने वाली हाइटेंशन लाइन के कारण भारी वाहनों को अभी प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए मंगलवार से इस हाईटेंशन की ऊंचाई बढ़ाने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

जानें क्या है आश्रम फ्लाईओवर मामला

बता दें विगत 2 जनवरी 2023 से आश्रम फ्लाई ओवर को उसका एक्सटेंशन करने के लिए बंद कर दिया गया था। जिससे उसे डीएनडी फ्लाईओवर से सीधा जोड़ा जा सके। इस काम को पूरा करने के लिए 2 महीने लग गए। जिसे 6 मार्च को आम वाहनों के आने जाने के लिए खोल दिया गया था। फ्लाई ओवर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के कारण जिसकी ऊंचाई खतरनाक स्तर तक कम हो गई थी। इसके कारण भारी वाहनों पर फिलहाल एतिहातन रोक लगा दी गई थी। अब इस हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने के लिए काम मंगलवार से शुरू कर दिया है। जिसको 30 अप्रैल 2023 तक पूरा करने की संभावना है। ताकि मई से सभी के लिए खोल दिया जाए।

इसे भी पढ़ेंः Assam Congress की पूर्व महिला नेत्री की शिकायत पर Assam Police का एक्शन, उत्पीड़न के

ट्रैफिक पुलिस ने निर्माण विभाग को लिखना पड़ा पत्र

ट्रैफिक पुलिस के बार बार पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग को सूचित किया गया था। कि जबरन भारी वाहनों के गुजरने के कारण हादसे का खतरा बना हुआ है। जबकि सुरक्षा गार्ड भी भारी वाहन रोकने के लिए तैनात कर दिए गए थे। अब हाइटेंशन टावर की ऊंचाई को बढ़ाने काम शुरू हो चुका है। जो जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः गृहमंत्री Amit Shah का Satya pal Malik पर पलटवार, बोले-‘पद पर रहते हुए आत्मा क्यों नहीं जागी’

Exit mobile version