Kolkata Rape Murder Case: पिछले कुछ दिनों से कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खबरों में बना हुआ है. यहां पर ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के केस ने भूचाल लाया हुआ है. ड्यूटी के दौरान डॉक्टर के साथ हुई इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. हर तरफ न्याय की मांग उठ रही है. इस मामले की जांच अब CBI कर रही है.
कोलकाता रेप मर्डर केस में आरोपी का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट
इस मामले में संजय राय नाम का एक आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अपना गुनाह कबूल कर चुका है. लेकिन इसके बाद भी पुलिस कई रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग कर रही थी. इस टेस्ट की इजाजत आज कोलकाता हाई कोर्ट ने दे दी है. आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा, जिसमें इस केस से जुड़े कई सवालों का जवाब मिल सकता है. रेप पीड़ित मृतका को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि, उसके साथ रेप नहीं गैंग रेप हुआ है. इस टेस्ट से इस सवाल का जवाब भी मिल सकता है.
पॉलीग्राफ टेस्ट क्या होता है?
आपको बता दें, पॉलीग्राफ टेस्ट को लाई डिटेक्टर टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है. इस टेस्ट से ये पता चल जाता है कि, आरोपी सच बोल रहा है या फिर झूठ बोल रहा है. इसमें डॉक्टरों की निगरानी में आरोपी से पूछताछ की जाती है. इस टेस्ट के लिए कोर्ट की इजाजत की जरुरत होती है. कोलकाता रेप केस में CBI को इस टेस्ट की इजाजत अब मिल चुकी है. बहुत जल्द अब ये टेस्ट किया जा सकता है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।