Parliament Monsoon Session Live: बीते महीने 20 जुलाई को शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज (2 अगस्त, बुधवार) 10वां दिन है। आज संसद में दिल्ली सर्विस विधेयक पर चर्चा की जाएगी। इस चर्चा में शामिल होने के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है।
विपक्ष के जोरदार विरोध के बीच मंगलवार (1 अगस्त) को लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया गया, जिसमें उपराज्यपाल को शहर सरकार के अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ती पर अंतिम अधिकार प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने विधेयक को संसद में अब तक पेश किया गया सबसे ‘अलोकतांत्रिक’ कागज का टुकड़ा करार दिया और दावा किया कि यह लोकतंत्र को ‘बाबूशाही’ में बदल देगा।