Parliament Monsoon Session: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सरकार और विपक्ष दोनों ही तैयारियों में जुट गए हैं। दोनों गुटों की ओर से रणनीतियां बन रही हैं। ऐसे में संसद को दोनों पक्ष बड़ा मंच मान रहे हैं। ऐसे में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में कल (8 अगस्त, मंगलवार) शुरू हुई चर्चा आज (9 अगस्त) भी जारी रहेगी।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार चर्चा देखने को मिल रही है। मंगलवार (8 अगस्त) को प्रस्ताव पेश करते हुए सबसे पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मणिपुर हिंसा से लेकर विदेश नीति तक के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। गौरव गोगोई ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी तोड़ने के लिए लाया गया है।
एक तरफ जहां विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा पर PM मोदी के बयान की मांग कर रहा है तो वहीं सदन में मंगलवार को BJP सांसद निशीकांत दुबे ने INDIA गठबंधन पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “PM बोलते हैं कि ये अविश्वास प्रस्ताव नहीं, ये अपोजिशन में विश्वास प्रस्ताव है कि कौन किसके साथ है।”
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज भी हंगामा देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी और निर्मला सीतारमण विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल गांधी भी आज सदन में बोल सकते हैं।