Monsoon Session Live: मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर 20 जुलाई से शुरू हुए संसद का मानसून सत्र अब तक हंगामे के भेंट चढ़ चुका है। दो दिन की छुट्टी के बाद फिर आज फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन, संसद में आज भी संग्राम जारी है।
विपक्ष लगातार मणिपुर मामले पर नारेबाजी कर रहा है। जबकि, सरकार का कहना है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। लेकिन, विपक्ष इससे भाग रहा है।
बता दें कि 26 जुलाई को विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने स्वीकार कर लिया है। विपक्ष चाहता है कि इस पर जल्द से जल्द चर्चा हो।
हालांकि, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी दलों के साथ चर्चा करने के बाद इस पर समय तय करने की बात कही। नियमों के मुताबिक, प्रस्ताव पर 10 दिनों के अंदर चर्चा होती है, लेकिन विपक्ष जल्द से जल्द इस पर चर्चा की मांग कर रहा है।