Parliament Monsoon Session Live: संसद का मानसून सत्र आज (20 जुलाई, गुरुवार) से शुरू हो गया है, जो 11 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र की तैयारियों को लेकर बीते दिनों (19 जुलाई) सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें विभिन्न पार्टियों के नेता मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी को इस बात का जानकारी दी थी की सत्र में सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने को तैयार है। वहीं, विपक्ष ने सत्र के दौरान महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई थी। विपक्ष का कहना है कि सरकार हर बार महंगाई के मुद्दे से बचती आई है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।