Tuesday, November 5, 2024
Homeख़ास खबरेंParliament Winter Session: सांसदो के निलंबन के बाद विपक्ष का बड़ा फैसला,...

Parliament Winter Session: सांसदो के निलंबन के बाद विपक्ष का बड़ा फैसला, 22 दिसंबर को होगा विरोध प्रदर्शन

Date:

Related stories

हरियाणा में शिकस्त के बाद Uttar Pradesh Bypolls में Congress का SP के सामने सरेंडर! क्या Maharashtra, Jharkhand में पड़ सकता है असर?

Uttar Pradesh Bypolls: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को ही किया जाएगा।

Wayanad By-Election में जीत दर्ज करने के साथ ही Priyanka Gandhi रच देंगी इतिहास! अपने नाम करेंगी ये रिकॉर्ड

Priyanka Gandhi: वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad By-Election) के लिए बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में कांग्रेस (Congress) की ओर से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी बतौर उम्मीदवार अपना नामांकन कर दिया है।

Priyanka Gandhi: पूर्व PM Indira, Sonia और Rahul Gandhi के बाद Congress महासचिव ने किया दक्षिण का रूख, जानें कारण

Priyanka Gandhi: देश की सियासत में एक और बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Bypoll) के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है।

Parliament Winter Session: लोकसभा में सासंदो के निलंबन के बाद विपक्ष की तरफ से पूरे देश में 22 दिसंबर को विपक्षी सांसदो द्वारा निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को 49 लोकसभा सांसदो को निलंबित किया गया था। वहीं राज्यसभा से भी अभी तक कुल 46 सांसदो को निलंबित किया गया है। आपको बता दें कि अब तक कुल 141 सांसद संसद से निलंबित हो चुके हैं। विरोध प्रदर्शन के कारण, संसद में अनियंत्रित व्यवहार के लिए यह फैसला लिया गया है।

विपक्ष का आरोप संसद की सुरक्षा पर चुप है अमित शाह

आपको बता दें कि संसद से निलंबन का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। किसने उनको संसद में घुसने दिया। किस ढंग से वो सब तरफ़ नारेबाज़ी किए? कैसे उन लोगों ने पीले रंग का धुँआ छोड़ा? उनका कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों सदनों को अवगत कराएँ। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर , डिपंल यादव , दानिश अली, मनीष तिवारी जैसे सांसदो को लोकसभा से निलंबित किया गया है। वहीं मंगलवार को कुल 49 लोकसभा सांसदो को निलंबित किया गया था।

विपक्ष का निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 22 दिसंबर को

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने x पर पोस्ट करते हुए लिखा “जो मुद्दा हमने संसद में उठाया था वो केवल ये था कि जो लोग सदन के अंदर सुरक्षा तोड़कर आये, वो कैसे आये? किसने उनको संसद के अंदर घुसने दिया। किस ढंग से वो सब तरफ़ नारेबाज़ी किए? कैसे उन लोगों ने पीले रंग का धुँआ छोड़ा? हम पहले से यही कह रहें हैं कि गृहमंत्री या प्रधानमंत्री जी सदन में आएँ और जो घटना घटी है उसके बारे में दोनों सदनों को अवगत कराएँ। लेकिन वो सदन में नहीं आएँ, और विपक्ष के 141 सांसदों को निलंबित करवा दिया। ये जो उनकी लोकतंत्र को ख़त्म करने की मंशा है, हम सभी INDIA पार्टियों वाले साथी एकजुट होकर, इसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे और जीतेंगे। पूरे देश में 22 दिसंबर को सदन से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा”।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories