Home ख़ास खबरें Parliament Winter Session: सांसदो के निलंबन के बाद विपक्ष का बड़ा फैसला,...

Parliament Winter Session: सांसदो के निलंबन के बाद विपक्ष का बड़ा फैसला, 22 दिसंबर को होगा विरोध प्रदर्शन

Parliament Winter Session 22 दिसंबर को होगा विरोध प्रदर्शन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मिडिया x पर दी जानकारी

0
parliament winter session
parliament winter session

Parliament Winter Session: लोकसभा में सासंदो के निलंबन के बाद विपक्ष की तरफ से पूरे देश में 22 दिसंबर को विपक्षी सांसदो द्वारा निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को 49 लोकसभा सांसदो को निलंबित किया गया था। वहीं राज्यसभा से भी अभी तक कुल 46 सांसदो को निलंबित किया गया है। आपको बता दें कि अब तक कुल 141 सांसद संसद से निलंबित हो चुके हैं। विरोध प्रदर्शन के कारण, संसद में अनियंत्रित व्यवहार के लिए यह फैसला लिया गया है।

विपक्ष का आरोप संसद की सुरक्षा पर चुप है अमित शाह

आपको बता दें कि संसद से निलंबन का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। किसने उनको संसद में घुसने दिया। किस ढंग से वो सब तरफ़ नारेबाज़ी किए? कैसे उन लोगों ने पीले रंग का धुँआ छोड़ा? उनका कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों सदनों को अवगत कराएँ। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर , डिपंल यादव , दानिश अली, मनीष तिवारी जैसे सांसदो को लोकसभा से निलंबित किया गया है। वहीं मंगलवार को कुल 49 लोकसभा सांसदो को निलंबित किया गया था।

विपक्ष का निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 22 दिसंबर को

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने x पर पोस्ट करते हुए लिखा “जो मुद्दा हमने संसद में उठाया था वो केवल ये था कि जो लोग सदन के अंदर सुरक्षा तोड़कर आये, वो कैसे आये? किसने उनको संसद के अंदर घुसने दिया। किस ढंग से वो सब तरफ़ नारेबाज़ी किए? कैसे उन लोगों ने पीले रंग का धुँआ छोड़ा? हम पहले से यही कह रहें हैं कि गृहमंत्री या प्रधानमंत्री जी सदन में आएँ और जो घटना घटी है उसके बारे में दोनों सदनों को अवगत कराएँ। लेकिन वो सदन में नहीं आएँ, और विपक्ष के 141 सांसदों को निलंबित करवा दिया। ये जो उनकी लोकतंत्र को ख़त्म करने की मंशा है, हम सभी INDIA पार्टियों वाले साथी एकजुट होकर, इसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे और जीतेंगे। पूरे देश में 22 दिसंबर को सदन से विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा”।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version