Saturday, November 23, 2024
Homeख़ास खबरेंPatna News: दिसंबर शुरु होने से पहले बिहार के इन शहरों में...

Patna News: दिसंबर शुरु होने से पहले बिहार के इन शहरों में लुढ़का पारा, जानें क्या है राजधानी पटना का हाल

Date:

Related stories

Aaj Ka Mausam: दिल्ली, पटना में कोहरा, तो लखनऊ में गिरेगा तापमान; जानें देहरादून, भोपाल में कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: आधा से ज्यादा नवंबर बीत चुका है। बीतते दिन के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव भी हो रहे हैं। इसका अनुभव हम और आप प्रतिदिन कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदूषण की मार है।

Patna News: नवंबर का महीना खत्म होने में बस अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में देशभर के अलग-अलग शहरों में ठंड बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में लोगों को और भी ठंड देखने को मिलेगी।

कई शहरों में बढ़ी ठंड

बता दें कि बिहार में पछुआ के प्रभाव की वजह से करीब 20 जिलों के तापमान में पहले से ज्यादा तापमान में कमी दर्ज की गई है। जिसकी वजह से बिहार में अब ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग के माने तो आज न्यूनतम तापमान बिहार में 10 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।

आज का दिन बिहार में सबसे ज्यादा सर्द दिनों में से एक माना जाएगा। बता दें कि आने वाले दिनों में अभी मौसम में और ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि पटना में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री कम दर्ज किया गया है। वहीं शेखपुरा में 1.8 डिग्री, नवादा में एक डिग्री, पूर्णिया में 1.1 डिग्री तापमान में कमी दर्ज की गई है।

ठंड से इन लोगों को होगी परेशानी

वहीं बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो आज पटना में धुंध छाई रहेगी। कोहरे की विजिबिलिटी काफी ज्यादा कम होगी। जिसकी वजह से विमान सेवाओं में परेशानी आ सकती है। इसकी वजह से यातायात में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि बीते दिन यानी कि शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर करीब 34 फ्लाइट अपने समय से लेट पहुंची थी। तो वहीं कई फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हुई थी। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories