Home ख़ास खबरें रायपुर अधिवेशन में शामिल होने जा रहे Pawan Khera को पुलिस ने...

रायपुर अधिवेशन में शामिल होने जा रहे Pawan Khera को पुलिस ने फ्लाइट से उतारा, एयरपोर्ट पर कांग्रेस का प्रदर्शन

0

Pawan Khera: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल रायपुर में शुक्रवार से कांग्रेस का अधिवेशन शुरू हो रहा है। गुरुवार को जब पवन खेड़ा अपने साथ अन्य पार्टी नेताओं के साथ नई दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर रवाना होने वाले हवाई जहाज में बैठे तो प्लेन के टेकऑफ करने से पहले खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने बाहर आने को कहा और फिर उन्हें कहा गया कि आप रायपुर नहीं जा सकते हैं। किसी नोटिस का हवाला देकर उन्हें कहा गया कि आप फ्लाइट में नहीं जा सकते हैं। इसके बाद फ्लाइट में बैठे सभी कांग्रेसी नेता विमान से बाहर आ गए और वहीं पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।

पुलिस कार्रवाई पर क्या बोले पवन खेड़ा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले पूर्ण राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा को आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट 6E 204 से यात्रा करने से दिल्ली पुलिस ने ऐन मौके पर रोक दिया था। जिसका कारण पूछे जाने पर खेड़ा ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि असम पुलिस की ओर से इस संबंध में एक आग्रह प्राप्त हुआ है। उनके सामान में कुछ दिक्कत है ‘लेकिन मेरे पास मेरे हैंडबैग के अलावा कोई सामान नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं बाहर आ जाऊं। जैसे ही मैं नीचे उतरा, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं रायपुर नहीं जा सकता क्योंकि डीसीपी मुझसे मिलने आ रहे हैं। मुझे कुछ पता नहीं है। मैं नहीं जानता कि नियम क्या हैं। मैं अब डीसीपी के आने का इंतजार कर रहा हूं।’

ये भी पढ़ें: Adani Group: दुनिया के Top 25 अमीरों की सूची से भी गौतम अडानी हुए बाहर, लगातार गिर रहे हैं कंपनियों के शेयर

पवन खेड़ा पर यह कार्रवाई क्यों की गई?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ सांप्रदायिक गड़बड़ी और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बीती रात यानी बुधवार रात को मुकदमा दर्ज किया था। अब असम पुलिस के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी मुकदमा लिखे जाने की बात की जा रही है। इससे पहले बीते 20 फरवरी को पत्रकारों बातचीत में पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की जगह नरेंद्र गौतमदास मोदी बोलकर तंज कसा था। हालांकि बाद में उन्होंने इसपर अपना स्पष्टीकरण भी दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी के नाम को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन था।

ये भी पढ़ें: Shinde Vs Thackeray के टकराव के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट को जारी किया नोटिस, दो हफ्ते के भीतर मांगा जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version