Home ख़ास खबरें PM Modi राजस्थान को देने पहुंचे, 5500 करोड़ की परियोजनाएं, नाथद्वारा में...

PM Modi राजस्थान को देने पहुंचे, 5500 करोड़ की परियोजनाएं, नाथद्वारा में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

0

PM Modi in Rajasthan: नरेंद्र मोदी आज राजस्थान में पहुच गये हैं। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पी.एम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री जैसे ही नाथद्वारा पहुंचे लोगों ने पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री राजस्थान में सिरोही जिले के आबू रोड में पार्टी की एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री यहां 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

पी.एम राजस्थान में क्या क्या करने वाले हैं

प्रधानमंत्री पहले तो 5.500 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजानाओं की शुरूआत करेंगे। इसके अलावा राजसमंद और उदयपुर में दो लेन की सड़क निर्माण परियोजनाओं और उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा पी.एम नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक आमान परिवर्तन परियोजना के साथ एक लाइन स्थापित करने के लिए आधारशिला भी रखेंगे। इसकी साथ तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के लिए बार-बिलाड़ा-जोधपुर में 110 किलोमीटर लंबे चौड़ीकरण और चार लेन को मजबूत करना और राष्ट्रीय राजमार्ग-58ई की 47 किलोमीटर लंबी दो लेन की परियोजनाएं शामिल हैं।

इसे भी पढ़ेंःImran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, HC के चीफ जस्टिस ने जताई नाराजगी

राजस्थान में प्रधानमंत्री कहां-कहां जायेंगे

इन सब कार्यों के साथ ही प्रधानमंत्री ब्रह्माकुमारी के शांतिवन परिसर का भी दौरा करेंगे। जो कि एक धार्मिक संगठन है। इसके अलावा वो सुपर चैरिटैबल हॉस्पिटल शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार की आधारशिला रखेंगे। यह अस्पताल आबू रोड़ में 50 एकड़ के छेत्र में स्थापित किया जायेगा। इससे आदिवासी और गरीब लोगों को विशेष रूप से फायदा पहुंचेगा। यह चिकित्सा सुविधाएं विश्व स्तरीय होंगी।

पीएमओ ने क्या कहा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाने वाली परियोजनाओं के केंद्र में बुनियादी ढांचे और संपर्क की मजबूती है। उसके मुताबिक, इनसे सड़क और रेलवे कार्यों से वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही में सुविधा होगी। व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पीएमओ ने कहा है कि प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान देश भर में अध्यात्मिक कायाकल्प को गति देने पर रहा है।

इसे भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासत में फिर भूचाल, Sachin Pilot बोले- ‘सोनिया नहीं, वसुंधरा हैं गहलोत की नेता’

Exit mobile version