Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों का आंकड़ा 260 के पार पहुंच चुका है। मौके पर एनडीआरएफ, सेना से लेकर कई टुकड़ियां मौजूद हैं। इस दर्दनाक रेल हादसा में 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद आज सुबह हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे। इसके अलवा कई अन्य नेता सहित अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म
हादसे को लेकर रात भर से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब खत्म हो चुका है। रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा, PM खुद घटनास्थल का दौरा करेंगे। इस हादसा में दो एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर हुई है। कटक, बालासोर और घटनास्थल के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। हादसे के चलते 39 ट्रेन डायवर्ट करनी पड़ी हैं। जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
PM मोदी ने बुलाई बैठक
ओडिशा के बालासोर में हुए इस ट्रेन हादसे को लेकर अब सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक हुए राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इससे पहले PM मोदी ने हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया था।
PM ने ट्वीट किया, ”ओडिशा में ट्रेन हादसे के बारे में जानकर व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”
ओडिशा जाएंगे PM मोदी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बाद अब PM मोदी भी ओडिशा जाएंगे। राहत-बचाव अभियान की जानकारी के लिए बुलाई गई बैठक के बाद PM मोदी ओडिशा के लिए रवाना होंगे। सबसे पहले वह बालासोर में हुए रेल हादसे वाले दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे।
सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद सरकार ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
-हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217
-खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 & 9332392339
-बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559 & 7978418322
-शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।