PM Modi: रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (13 जून) 70 हजार युवाओं को नौकरियों के अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। सुबह 10:30 बजे PM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70 हजार युवाओं को नौकरी की सौगात दी। इन युवाओं को केंद्र और विभन्न राज्यों के विभागों में नौकरियां दी गई हैं। इस दौरान PM ने पूर्व सरकारों पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं को नौकरियां देकर NDA सरकार ने एक नया इतिहास रचा है। जबकि, पुरानी सरकारों में करप्शन का बोल-बाला था।
‘युवाओं को करनी होगी कड़ी मेहनत’
PM ने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि BJP के कार्यकाल में लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। युवाओं को नौकरियों के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं। ये इन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण समय है। इन युवाओं के पास देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। आपको इसी तरह कड़ी मेहनत करनी होगी और देश को आगे बढ़ाना होगा। एक सफल राष्ट्र के विकास में युवाओं को अहम योगदान होता है। मुझे आपसे भी यही उम्मीद है।”
ये भी पढ़ें: China vs India: फिर घटिया हरकत पर उतरा ड्रैगन, भारतीय पत्रकारों का नहीं बढ़ाया वीजा, सभी से देश छोड़ने को कहा
PM ने पूर्व सरकारों पर साधा निशाना
इस दौरान PM ने विपक्ष और पूर्व की सरकारों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ” सरकार की योजनाओं से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है। स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसी योजनाओं ने युवाओं के लिए क्रांति की तरह काम किया है। भारत के कई नौजवान अब हजारों युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। लेकिन, पूर्व की सरकारों में ऐसा नहीं था। भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया जाता था। करप्शन का बोल बाला था। लेकिन, BJP ने एक नया इतिहास रचा है और युवाओं को नए अवसर दिए हैं।”
ये भी पढ़ें: Ration Card के खोने पर न लें टेंशन, बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनवाएं डुप्लीकेट कार्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।