PM Modi Egypt Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र पहुंच चुके हैं। शनिवार (24 जून) को PM मोदी काहिरा के हवाई अड्डे पर ऊतरे, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ। एयरपोर्ट में उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ भी दिया गया। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से PM Modi पहली बार मिस्र की यात्रा पर आए हैं। उनका ये दौरा काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है। क्योंकि 1997 के बाद PM मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो मिस्र आए हैं। यानी 26 सालों में पहली बार कोई भारतीय PM मिस्र पहुंचा है।
मजबूत होंगे दोनों देशों के संबंध
काहिरा पहुंचते ही PM मोदी ने ट्वीट किया, ” मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने कहा, “हवाई अड्डे पर गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं। कामना है कि भारत-मिस्र संबंध फलें-फूलें और हमारे देशों के लोगों को लाभ मिले।”
ये भी पढ़ें: Bengal Train Accident: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में ट्रेन हादसा, आपस में टकराईं मालगाड़ियां, 12 डिब्बे पटरी से उतरे
PM मोदी से मिलने के लिए उमड़ी भीड़
एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद PM मोदी अपने होटल के लिए रवाना हुए। जहां पहले से ही भारतीय समुदाय के लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। PM जैसे ही होटल पहुंचे तो लोगों ने ‘मोदी, मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान साड़ी पहनकर आई मिस्र की एक महिला ने ‘शोले’ फिल्म के लोकप्रिय गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाकर PM मोदी का स्वागत किया। जब PM मोदी को पता चला की महिला को हिंदी नहीं आती है तो वे हैरान रह गए। महिला ने बताया कि उन्हें हिंदी नहीं आती और न ही वे कभी भारत आई हैं। जिस पर PM मोदी ने हंसते हुए कहा, “किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप मिस्र की बेटी हो या हिंदुस्तान की बेटी हो।”
मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती से की मुलाकात
होटल पहुंचने के बाद PM मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने तथा अतिवाद और कट्टरपंथ से निपटने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। ग्रैंड मुफ्ती ने भारत की अपनी हालिया यात्रा को गर्मजोशी से याद किया और भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंधों पर प्रकाश डाला। ग्रैंड मुफ्ती ने समावेशिता और बहुलवाद को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की भी सराहना की। इस दौरान PM मोदी ने कई अन्य लोगों से भी मुलाकात की।
हसन आलम होल्डिंग के सीईओ से मिले PM मोदी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हसन आलम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन आलम के साथ एक सार्थक बैठक की। आलम ने बैठक के बाद कहा, “प्रधानमंत्री मोदी एक असाधारण व्यक्ति हैं। बुद्धिमान, विनम्र, महान दूरदर्शी। मुझे उनके साथ बैठक जानकारीपूर्ण, शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक लगी.” बागची ने कहा कि हेग्गी के साथ प्रधानमंत्री की चर्चा में वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से संबंधित मुद्दे शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में नहीं थम रही चाकूबाजी, अब बृजपुरी में युवक ने चाकू से किया हमला, एक की मौत, एक घायल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।