Home ख़ास खबरें G20 को लेकर चीन और पाक की आपत्तियों पर PM Modi ने...

G20 को लेकर चीन और पाक की आपत्तियों पर PM Modi ने अपनाया सख्‍त रुख, बोले- देश के किसी भी हिस्‍से में बैठक कर सकता है भारत

PM Modi Exclusive Interview: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि यहां अब जातिवाद, सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नही है। वहीं इसके अतिरिक्त पीएम ने ये भी कहा है कि लोकलुभावन नीतियों के परिणाम अल्पकालिक होते हैं और इसका असर देश के गरीब नागरिकों पर पड़ता है।

0
PM Modi Exclusive Interview
PM Modi Exclusive Interview

PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने समाचार एजेंसी पीटीआई को अपना इंटरव्यू दिया है जिसमें जी20 शिखर सम्मेलन से लेकर चीन और पाकिस्तान जैसे अहम मुद्दों पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने इस दौरान भारत के विकास मॉडल पर फोकस करते हुए कहा है कि पहले हमारे पास डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डाइवर्सिटी था। अब हमने उसमें डेवलेपमेंट (विकास) को भी जोड़ने का काम किया है। इसके अतिरिक्त भी पीएम ने विकास से लेकर अपने वित्तीय पॉलिसी पर ढ़ेर सारी बाते कहीं है।

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर कहा कि आज भारत इस बड़े आयोजन की अध्यक्षता कर रहा है। इस आयोजन के कई सारे सकारात्मक प्रभाव देश पर पड़ रहे हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि इसमें से कुछ सकातरात्मक प्रभाव मेरे दिल के बेहद करीब हैं।

जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर पीएम ने कही ये बात

पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने जी20 का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब अपनी पहचान वैश्विक बाजार के रुप में बना चुका है। उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम का जिक्र करते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि हमारे सांस्कृती का एक व्यापक प्रसार है। अब विश्व के अनेक हिस्सों में भारत को वैश्विक चुनौतियों के समाधान का हिस्सा माना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के बाद भी हम अपने रचनात्मक योगदान को जारी रखने की कोशिस करेंगे।

रेवड़ी कल्चर के विरोध में ये बोल गए पीएम

पीएम मोदी ने रेवड़ी कल्चर का विरोध करते हुए कहा कि लोकलुभावन नीतियों के परिणाम अल्पकालिक ही होते हैं। उन्होंने कहा कि गैर-जिम्मेदाराना वित्तीय योजनाओं से गरीब वर्ग ही सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। इन्हें इसके लिए सामाजिक और आर्थिक कीमत चुकानी पड़ती है।

पीएम मोदी ने कही ये अहम बात

पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा है कि देश के हर हिस्से में जी20 की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कश्मीर और अरुणाचल को लेकर पाकिस्तान और चीन की आपत्तियों को सिरे से खारिज कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अब भारत विकास के पथ पर अग्रसर है और इस विकसीत भारत में जातिवाद, सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नही है। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी ने भारत के वैश्विक स्वीकार्यता का दावा करते हुए कहा है कि अब विश्व के विभिन्न कोने में अलग-अलग संघर्षों को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति का रास्ता ही अपनाया जा रहा है। वहीं अपने फ्यूचर विजन का दावा करते हुए पीएम ने कहा है कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र होगा। यहां अब जातिवाद, सांप्रदायिकता और भ्रष्टाचार का कोई स्थान नही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version