PM Modi Kuwait Visit: दुनिया में लगातार पीएम मोदी और भारत का दबदबा बढ़ता जा रहा है। मालूम हो कि आज PM Modi Kuwait Visit का दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने भारतीय मजदूर से बातचीत की और कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसी बीच कुवैत ने पीएम मोदी को अपने सर्वौच सम्मान से नवाजा, जिसपर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है। बता दें कि इससे पहले डोमिनिका ने पीएम मोदी अपना सर्वोच सम्मान से नवाजा था।
पीएम मोदी ने दी जानकारी – PM Modi Kuwait
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “मैं कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा द्वारा मुबारक अल-कबीर ऑर्डर से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं यह सम्मान भारत के लोगों और भारत और कुवैत के बीच मजबूत दोस्ती को समर्पित करता हूं”।
आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई क्षेत्रों पर हुई चर्चा
गौरतलब है कि कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक हुई इस दौरान दोनों ने अहम क्षेत्रों पर बातचीत की जिसमे फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल है।
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप, हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है और मुझे आशा है कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी अधिक विकसित होगी (PM Modi Kuwait Visit)”।
अरेबियन गल्फ कप में PM Modi ने लिया था हिस्सा
PM Modi Kuwait Visit के पहले दिन पीएम मोदी ने कहा था कि अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। यह भव्य खेल आयोजन क्षेत्र में फुटबॉल की भावना का जश्न मनाता है। मैं इस कार्यक्रम को देखने के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए कुवैत के अमीर महामहिम शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा को धन्यवाद देता हूं।