PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ‘गीता प्रेस’ के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया और लोगों को संबोधित किया। वहीं उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं। इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर में अपना रोड शो करते हैं। जहां लोगों ने उनके ऊपर खूब फूल बरसाए। देखा जाए तो आज गोरखपुर वासियों का दिन था, ऐसे में पीएम मोदी रोड शो खत्म करने के बाद गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं। जहां उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं
जानकारी के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 7 जुलाई दिन शुक्रवार और 8 जुलाई दिन शनिवार तक दो दिवसीय यूपी दौरे पर रहेंगे। आज उन्होंने गोरखपुर के लोगों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर हाई स्पीड से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान प्रदेश के मुखिया सीएम योगी और रेलवे स्टेशन के आला अधिकारी मौजूद रहें।
पीएम ने किया गोरखपुर में जबरदस्त रोड शो
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से हर कोई वाकिफ है। वह लोगों के बीच जाना पसंद करते हैं। ऐसे में जब वह गीता प्रेस समारोह से वापिस लौट रहे थे, तो उन्होंने जबरदस्त रोड शो किया। लोगों ने इस दौरान उनको फूलों और मालाओं से भर दिया।
बनारस पहुंचे पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंच गए हैं। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने वाराणसी में 12,110 करोड़ रुपए की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, गवर्नर आनंदीबेन पटेल, ब्रिजेश पाठक मौजूद और तमाम आला अफसर मौजूद रहें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।