Home ख़ास खबरें Karnataka में PM Modi की Security लगी बड़ी सेंध, Hubali रोड शो...

Karnataka में PM Modi की Security लगी बड़ी सेंध, Hubali रोड शो में SPG घेरा तोड़ निकट पहुंचा उत्साही युवक

0

PM Modi Security Breach: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के दौरे पर थे। वो हुबली में एक रोड शो कर रहे थे । इसी मध्य पीएम मोदी अपनी कार का द्वार खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करने लगते हैें । तभी एक उत्साही युवक एसपीजी का सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम मोदी के निकट पहुंच जाता है।

कर्नाटक के हुबली में आज देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी की सुरक्षा में आज एक बड़ी चूक हो गई और ये चूक मोदी जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के लिए बार-बार होना बहुत घातक सिद्ध हो सकता है। जिस पर खतरे का स्तर सुरक्षा एजेंसियों के मापदंड़ो में सबसेे उच्च स्तर का माना जाता है ।

ये भी पढें: PM Modi ने की CM Dhami से बात, Joshimath संकट को लेकर केंद्र देगा पूरा साथ

उत्साही युवक पहुंचाना चाहता था फूलों की माला

आपको बता दें पीएम ने कर्नाटक में आज राष्ट्रीय युवा महोत्व का उद्घाटन किया । उद्घाटन से पूर्व पीएम मोदी ने रोड शो में अचानक एक लड़का अभिवादन स्वीकार कर रहे पीएम के निकट तक पहुंच गया । जिससे सुरक्षा में तैनात कमांडो तुरंत सक्रिय हो गये और उस युवक तत्काल हटाकर सुरक्षा घेरे से दूर ले गये और स्थानीय पुलिस को सोंप दिया। जिस लड़के ने पीएम को माला पहनाने का प्रयास किया । उसकी पहचान अभी सुनिश्चित नहीं हो पायी है। पुलिस के अनुसार तत्काल उसकी गहन जांच की गई किन्तु खतरे की संभावना नगण्य निकली।

पीएम मोदी ने स्वीकार कर ली वो माला

आपको बता दें पीएम मोदी की फ्लीट में एसपीजी कमांडो ने चीते की चपलता से उस युवक के हाथ से माला छींन ली थी । किन्तु प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने वो माला स्वीकार करके अपने पास ही रख ली थी।

सुरक्षा में नहीं थी कोई ढील

सुरक्षा से जुड़े हुबली धारवाड़ के जिला कमिश्नर रमन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा में लगभग 3000 सुरक्षाकर्मी लगाए गये थे। सड़क पूर्णतः बैरीकेट थी और सभी को अपना उत्तरदायित्व भलीभांति ज्ञात था ।

ये भी पढें: Pravasi Bharatiya Divas 2023: PM Modi बोले- “प्रवासी हमारे राष्ट्रदूत”, जहां भी मिलते हैं “एक भारत श्रेष्ठ भारत” दिखता है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version