Ind vs Aus ICC ODI World Cup 2023 Final: क्रिकेट प्रेमियों को जिस पल का इंतजार था, वे आखिर आ ही गया है। अब से ठीक कुछ मिनट पहले भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच शुरु हो चुका है। दोनों ही टीम विश्व की बेहतरीन टीम है। आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, अहमदाबाद की पिच पर भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर ठोस शुरुआत की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम है। यहां की दर्शक क्षमता 1 लाख 30 हजार दर्शकों की है। जो पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है। ख़बर लिखे जाने तक भारतीय टीम 9.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 76 रन पर खेल रही है।
ICC ODI World Cup 2023 Final मैच देखने स्टेडियम में आएंगे PM मोदी
आपको बता दें कि क्रिकेट इतिहास का यह बड़ा मुकाबला चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया की पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हो रही है। Ind vs Aus ICC ODI World Cup 2023 Final मुकाबले का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में फिल्म जगत के कई चर्चित हस्तियां व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर मिली जानकारी के अनुसार, PM Modi के साढ़े तीन बजे बाद स्टेडियम में पहुंचने की उम्मीद है। मालूम हो कि इन दिनों वें विधानसभा चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। इसके लिए वें विलंब से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचेंगे। मैच देखने के बाद उनका रात्रि विश्राम गांधी नगर राजभवन में होगा।
ICC ODI World Cup 2023 Final: स्टेडियम के चारों और रहेगा सुरक्षाबलों का पहरा
बहरहाल, देश के प्रधानमंत्री मोदी के अहमदाबाद स्टेडियम में आगमन को लेकर गुजरात सरकार की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पुलिस विभाग की पैनी नजर है। अधिकारियों की टीम तमाम तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। PM मोदी के आज के संभावित कार्यक्रम के अनुसार, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच वें देखेंगे। इस दौरान कई उद्योगपति, सेलेब्स समेत वीवीआईपी मेहमान भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। सूत्रों की मानें तो इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी आ सकते हैं। हालांकि, अब तक ऑस्ट्रेलियाई पीएम को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।