Poonch Terror Attack: पंजाब के सीएम भगवंत मान आज पुंछ हमले शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय राइफल्स 5 जवान शहीद हो गए हैं, इनमें से 4 जवान पंजाब के हैं। जो कि आतंकवादी हमले में शहीद हो गए हैं। शरहदों के रखवाले अमर रहें। उन्होंने अरदास की कि परिवार वाहेगुरु भाना मनन दा बल बख्शे। प्रणाम शहीदों को। इसके साथ ही सीएम मान ने शहीद जवानों के परिवार को 1-1 करौड़ रुपए मदद देने की घोषणा कर दी।
We will give ex-gratia amount of Rs one crore each to the families of the four Army personnel who lost their lives in the Poonch terror attack: Punjab CM Bhagwant Mann pic.twitter.com/xKcwWTzcce
— ANI (@ANI) April 21, 2023
जानें किसको खोया पंजाब ने
बता दें कल गुरुवार 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर एक आतंकी हमला किया गया। जिसमें 5 भारतीय सेना के जवान दर्दनाक तरीके से शहीद हो गए और 1 जवान गंभीर रुप से घायल हो गया। इन 5 जवानों में से 4 जवान पंजाब से थे। सेना के मुताबिक इनकी पहचान लुधियाना के चानकोईयां गांव के जवान मंदीप सिंह (39) पुत्र पूर्व सरपंच स्व. रूपसिंह की पुष्टि घर पर फोन द्वारा की गई। वही तलवंडी बारथ से हरकृष्ण सिंह, चारिक से कुलवंत सिंह तथा सेवक सिंह वाघा के रहने वाले हैं। सीएम मान ने घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार इन शहीदों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देगी।
इसे भी पढ़ें: Poonch Terror Attack: JeM और LeT के 7 आतंकियों ने बनाया था हमले का प्लान, रॉकेट लॉन्चर से किया था हमला
आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने घात लगाकर एक रॉकेट लॉंचर की मदद से सेना के वाहन को निशाना बनाया था। करीब 7 पाकिस्तानी आतंकियों के इलाके में छुपे होने की आशंका जताई जा रही है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गुरुवार को सेना के वाहन पर हमला करने वाले आतंकियों ने लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद की मदद से अंजाम दिया है।
इसे भी पढ़ें: Sudan Crisis: PM Modi ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के दिए आदेश