Home ख़ास खबरें Premanand Maharaj ने दी मांसाहारी लोगों को चेतावनी! आखिर कौन सी बात...

Premanand Maharaj ने दी मांसाहारी लोगों को चेतावनी! आखिर कौन सी बात पर बोले- ‘सृष्टि कलह करने वाले भगवान शंकर…’

Premanand Maharaj: मांस खाने वाले लोगों को लेकर प्रेमानंद महाराज ने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। उनके मुताबिक मांस खाने वाले लोग पाप के भागीदार होते हैं और उन्हें इस तरह किसी के मांस को खाने का अधिकार नहीं है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

0
Premanand Maharaj
Premanand Maharaj (Credit- x)

Premanand Maharaj: आध्यात्मिक गुरु और संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) लाखों भक्तजनों को अपने प्रवचन से ध्यान खींचते हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मांसाहारियों के लिए कुछ ऐसा करते हुए नजर आए जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। यह हर एक मांसाहारी लोगों के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है। दरअसल प्रेमानंद महाराज से एक शख्स पूछता है कि मैं मांस का सेवन नहीं करता हूं। जब मैं अपने दोस्त को बताता हूं कि मांस का सेवन नहीं करना चाहिए तो इस पर वह कहते हैं कि मांस आदि हम नहीं खाएंगे तो दुनिया में जीव जंतु भर जाएंगे। ऐसे में प्रेमानंद महाराज का जवाब आपको हैरान कर देगा।

Premanand Maharaj ने कहा ‘सृष्टि विनाश का अधिकार किसी को नहीं

@RadhaKeliKunj x चैनल से जारी वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सृष्टि का विनाश करने का उनका कोई अधिकार नहीं है। सृष्टि कलह सिर्फ भगवान शिव के हाथ में है। ऐसे में वह कहते हैं हमारे पास डिपार्टमेंट है। यहां नर्क भी बना है उनके लिए। वे अपनी गाड़ी में चलेंगे पहले आग लगेगी और गेट भी नहीं खुलेंगे और वे जल जाएंगे। ऐसा कोई पापी नहीं हुआ है जो इस जन्म में अपने पाप का भुगतान करके ना गया हो। रावण जैसे दुष्ट और कंस जैसे भी।

Premanand Maharaj के मुताबिक ‘पाप का भुगतान इसी जन्म में होता’

इतने पर प्रेमानंद महाराज नहीं रुकते हैं और कहते हैं कि उन्होंने जला जला कर जीव जंतुओं को भूना था और अब भगवान उन्हें AC गाड़ी में भुनेंगे। प्रेमानंद महाराज के अनुसार हम जो पाप इस दुनिया में करते हैं हमें इसी जन्म में उसका भुगतान करना पड़ता है और चाहे कुछ भी हो जाए पाप हमारा पीछा नहीं छोड़ता है।

Premanand Maharaj ने मांसाहारी लोगों को कहा ‘बुद्धिभ्रष्ट’

महाराज आगे कहते हैं, “दो प्रकार की खेती होती है दुख की खेती और सुख की खेती। दुख की खेती जब आती है तब लोग भगवान को याद करने लगते हैं।” इसके अलावा वह कहते हैं कि “कोरोना आया था या फिर कोई भी तूफान आता है और लोगों का विनाश कर देता है तो सफाई बहुत जोर से चल रहा है इसलिए चिंता मत करो। तुम्हारा भी सफाई हो जाएगा जब समय आएगा। कितने गंदे लोग हैं कि दूसरे के मांस को खाते हैं और इसे अपना सुख समझते हैं। बात सुनकर उल्टी हो जाए लेकिन बुद्धि भ्रष्ट है तो उनको अच्छा लगता है। लेकिन आप लोग सत्संगी हैं आप लोग अच्छे मार्ग पर चले।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version