Israel Hamas War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से सोमवार को इजरायल-हमास जंग को लेकर फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी की ये टेलीफोनिक चर्चा, इजरायल- हमास की जंग से बढ़े तनाव को रोकने, मानवीय सहायता जारी रखने और शांति की शीघ्र बहाली पर विषेश आधारित रहा। इस बात की जानकारी PM Modi ने सोशल साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि, पश्चिम एशिया में कठिन हालात और Israel-Hamas संघर्ष पर ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi के साथ विचारों का अच्छा आदान-प्रदान हुआ। आतंकवादी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की जान का नुकसान गंभीर चिंता का विषय है। तनाव बढ़ने से रोकना, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करना और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। चाबहार बंदरगाह सहित हमारे द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत किया।
हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ- PM मोदी
मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले Palestine प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी फोन पर बात कर चुके हैं। भारत सरकार में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी बीते रविवार (5 नवंबर) को इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर Iran के विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियन से फोन पर चर्चा की थी। इस चर्चा को लेकर Jaishankar ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि, ”ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर-अब्दुल्लाहियन को संघर्ष को रोकने और मानवीय सहायता प्रदान करने के महत्व से अवगत कराया।” जानकारी हो कि इजराइल-हमास के बीच 7 अक्टूबर को जंग की शुरुआत से भारत ने अपने रुख को स्पष्ट रखा है। हाल ही में पीएम मोदी ने इजराइल के Prime Minister Benjamin Netanyahu से फोन पर बातचीत के बाद कहा था कि, ”भारत के लोग इस मुश्किल वक्त में इजराइल के साथ खड़ा हैं। हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ है।”
Israel Hamas War: हमास पर आक्रामक हुई इजरायली सेना
गौरतलब है कि इजरायल और हमास की आज 31वें दिन भी जंग जारी है। आज भी इजरायल की फौज ने Gaza में जबरदस्त बमबारी कर रही है। आलम यह कि गाजा पट्टी में 10 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने के दावे किए जा रहे हैं। वहीं, इजरायल में मरने वालों की संख्या करीब 1400 से अधिक बताई जा रही है। गाजा की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पतन का सामना कर रही है। ये बातें मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स ने कही है। अंतरराष्ट्रीय चिकित्सा संगठन (The World Medical Association) ने भी कहा है कि गाजा के अस्पतालों में संसाधनों की भारी कमी है। गाजा में डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि समय से पहले जन्मे 130 बच्चों का जीवन ईंधन की कमी की वजह से खतरे में हैं। दोनों ही तरफ स्थिति असंतोष जनक है। इजरायली सेना मोर्चों पर आतंक के खिलाफ लड़ रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।