Tuesday, December 17, 2024
Homeख़ास खबरेंPriyanka Gandhi: Amit Malviya से लेकर पाक के पूर्व मंत्री Fawad Hussain...

Priyanka Gandhi: Amit Malviya से लेकर पाक के पूर्व मंत्री Fawad Hussain तक, इन नेताओं ने फिलिस्तीन वाले बैग पर दिया ये बयान

Date:

Related stories

Priyanka Gandhi के नेतृत्व में विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन! ‘खास बैग’ के साथ उठाया बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार का मुद्दा

Priyanka Gandhi: संसद परिसर में आज काफी गहमा-गहमी है। 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल पर हो रही चर्चा से इतर एक और तस्वीर संसद परिसर से आई है जिसको लेकर सुर्खियां बन रही हैं। दरअसल, कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आज एक खास बैग लेकर सदन पहुंची।

EVM मुद्दे पर कमजोर पड़ रही Congress! CM Omar Abdullah के बाद TMC ने दिखाया आईना; क्या गठबंधन पर पड़ेगा असर?

Abhishek Banerjee: चुनावी दौर विधानसभा या लोकसभा (Lok Sabha) का समापन जब भी होता है, तब ईवीएम (EVM) का जिक्र होना सामान्य है। ईवीएम का जिक्र विशेष तौर पर देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस करती है और बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाती है।

Priyanka Gandhi: नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) इन दिनों अपने बयानों से इतर किसी और वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा की तारीफ पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन भी कर रहे हैं। पाक सरकार में मंत्री रह चुके चौधरी फवाद हुसैन (Ch Fawad Hussain) के ट्वीट के बाद हंगामा और बढ़ गया है। चौधरी फवाद हुसैन ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी वाड्रा की जमकर प्रशंसा की। आइए आगे जानते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कहा।

Fawad Hussain ने की Priyanka Gandhi की सराहना

चौधरी फवाद हुसैन ने एक्स पर लिखा, ‘जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? प्रियंका गांधी ने गुंडों के बीच अपनी धाक जमाई है, यह शर्मनाक है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई। धन्यवाद।’

Amit Malviya ने Priyanka Gandhi पर दी तीखी प्रतिक्रिया

उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन (Palestine) वाले बैग पर अपना रिएक्शन दिया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी।

अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘इस संसद सत्र के अंत में, कांग्रेस में उन सभी के लिए दो मिनट का मौन रखें, जो मानते थे कि प्रियंका वाड्रा लंबे समय से प्रतीक्षित समाधान थीं, उन्हें पहले ही इसे अपना लेना चाहिए था। वह राहुल गांधी से भी बड़ी आपदा हैं, जो संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में बैग लेकर चलना पितृसत्ता से लड़ने जैसा समझते हैं। यह सही है। मुसलमानों को सांप्रदायिक सद्गुणों का संदेश देने को अब पितृसत्ता के खिलाफ़ रुख के रूप में पेश किया जा रहा है! कोई गलती न करें, कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है।’

Priyanka Gandhi के फिलिस्तीन वाले बैग पर इन नेताओं ने की टिप्पणी

इसके साथ ही भाजपा के कद्दावर नेता संबित पात्रा ने भी प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन (Palestine) वाले बैग की आलोचना की। संबित पात्रा ने कहा, ‘गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टिकरण का बैग ढोता रहा है और चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टिकरण का बैग ही है।’
वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता अनुराग ठाकुर ने भी प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग की निंदा की। अनुराग ठाकुर ने कहा, प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोला। लेकिन फिलिस्तीन लिखा बैग के साथ फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं।’

बीते दिन प्रियंका गांधी ने किया था यह काम

दरअसल, सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा अपने साथ एक बैग लेकर संसद पहुंची थी। उस बैग पर फिलिस्तीन (Palestine) लिखा हुआ था। इसके साथ ही उनके बैग पर एक सफेद कबूतर भी बना हुआ है। कांग्रेस नेता के इस कदम से इंटरनेट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई। एक्स पर कई यूजर्स ने प्रियंका गांधी के इस कदम की आलोचना की।

वहीं, जब प्रियंका गांधी से फिलिस्तीन वाले बैग के बारे में पूछा गया तो कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘उन्हें बताएं कि उन्हें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदुओं और ईसाइयों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ करना चाहिए। बांग्लादेश सरकार से बात करें और इन्हें रोकें।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories