Home ख़ास खबरें Priyanka Gandhi: Amit Malviya से लेकर पाक के पूर्व मंत्री Fawad Hussain...

Priyanka Gandhi: Amit Malviya से लेकर पाक के पूर्व मंत्री Fawad Hussain तक, इन नेताओं ने फिलिस्तीन वाले बैग पर दिया ये बयान

Priyanka Gandhi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन वाले बैग पर पाकिस्तान में प्रशंसा बटोर रही हैं। Fawad Hussain ने ट्वीट कर उनकी तारीफ की है।

0
Priyanka Gandhi
Priyanka Gandhi / Google

Priyanka Gandhi: नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) इन दिनों अपने बयानों से इतर किसी और वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा की तारीफ पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन भी कर रहे हैं। पाक सरकार में मंत्री रह चुके चौधरी फवाद हुसैन (Ch Fawad Hussain) के ट्वीट के बाद हंगामा और बढ़ गया है। चौधरी फवाद हुसैन ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी वाड्रा की जमकर प्रशंसा की। आइए आगे जानते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कहा।

Fawad Hussain ने की Priyanka Gandhi की सराहना

चौधरी फवाद हुसैन ने एक्स पर लिखा, ‘जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? प्रियंका गांधी ने गुंडों के बीच अपनी धाक जमाई है, यह शर्मनाक है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई। धन्यवाद।’

Amit Malviya ने Priyanka Gandhi पर दी तीखी प्रतिक्रिया

उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने भी प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन (Palestine) वाले बैग पर अपना रिएक्शन दिया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी।

अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘इस संसद सत्र के अंत में, कांग्रेस में उन सभी के लिए दो मिनट का मौन रखें, जो मानते थे कि प्रियंका वाड्रा लंबे समय से प्रतीक्षित समाधान थीं, उन्हें पहले ही इसे अपना लेना चाहिए था। वह राहुल गांधी से भी बड़ी आपदा हैं, जो संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में बैग लेकर चलना पितृसत्ता से लड़ने जैसा समझते हैं। यह सही है। मुसलमानों को सांप्रदायिक सद्गुणों का संदेश देने को अब पितृसत्ता के खिलाफ़ रुख के रूप में पेश किया जा रहा है! कोई गलती न करें, कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है।’

Priyanka Gandhi के फिलिस्तीन वाले बैग पर इन नेताओं ने की टिप्पणी

इसके साथ ही भाजपा के कद्दावर नेता संबित पात्रा ने भी प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन (Palestine) वाले बैग की आलोचना की। संबित पात्रा ने कहा, ‘गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टिकरण का बैग ढोता रहा है और चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टिकरण का बैग ही है।’
वहीं, बीजेपी के दिग्गज नेता अनुराग ठाकुर ने भी प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग की निंदा की। अनुराग ठाकुर ने कहा, प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोला। लेकिन फिलिस्तीन लिखा बैग के साथ फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं।’

बीते दिन प्रियंका गांधी ने किया था यह काम

दरअसल, सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा अपने साथ एक बैग लेकर संसद पहुंची थी। उस बैग पर फिलिस्तीन (Palestine) लिखा हुआ था। इसके साथ ही उनके बैग पर एक सफेद कबूतर भी बना हुआ है। कांग्रेस नेता के इस कदम से इंटरनेट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई। एक्स पर कई यूजर्स ने प्रियंका गांधी के इस कदम की आलोचना की।

वहीं, जब प्रियंका गांधी से फिलिस्तीन वाले बैग के बारे में पूछा गया तो कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘उन्हें बताएं कि उन्हें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदुओं और ईसाइयों पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ करना चाहिए। बांग्लादेश सरकार से बात करें और इन्हें रोकें।’

Exit mobile version